नवंबर में इन फसलों को उगाने से किसानों को होगा भारी मुनाफ़ा - News Summed Up

नवंबर में इन फसलों को उगाने से किसानों को होगा भारी मुनाफ़ा


दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण फसल गेहूं की बुवाई की नींव भी इसी महीने में पड़ती है. गेहूं की बुवाई का जुनून नवंबर में कई किसानों में अलग नजर आता है. महीने के पहले सप्ताह में खेतों को तैयार करना अनिवार्य है, क्योंकि गेहूं की बुवाई का मौसम 7 नवंबर से 25 नवंबर के बीच जोरों पर रहता है. प्रति हेक्टेयर बुवाई के लिए बड़े अनाज वाली किस्मों के 100 किलो बीज और छोटे और मध्यम अनाज की किस्मों के 80 किलो बीज का प्रयोग करना चाहिए. राई और सरसोंराई और सरसों के खेत से अतिरिक्त पौधों को काटकर पशुओं को खिलाएं.


Source: Dainik Jagran November 01, 2021 16:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */