सेना के जवान एलओसी पार कर 3 किमी अंदर गए थेकैंपों को ध्वस्त किया था और 40 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थेDanik Bhaskar Sep 27, 2018, 04:12 PM ISTनई दिल्ली. पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के 29 सितंबर को दो साल पूरे हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का नया वीडियो सामने आया है। इसमें कमांडो पीओके में स्थित आतंकियों के लॉन्च पैड्स को तबाह करते दिख रहे हैं। उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना ने सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। ऐसा कहा गया कि इस हमले में 40 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे।18 सितंबर 2016 को उड़ी में सैन्य शिविर पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 21 जवान शहीद हुए थे। 11 दिन बाद 28-29 सितंबर की रात को भारतीय सेना एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर गई और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। इसमें रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल और छोटे हथियार इस्तेमाल किए गए थे।लेफ्टिनेंट ने सुनाया किस्सा: बीते दिनों ऑपरेशन की अगुआई करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल आरआर निम्भोरकर ने ऑपरेशन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था। निम्भोरकर ने पुणे में एक कार्यक्रम में बताया था कि हमें पूरी आशंका थी कि जब हम कार्रवाई के लिए पीओके के पार गांवों से निकलेंगे तो वहां के कुत्ते भौकेंगे। ऐसे में आतंकी और पाकिस्तान की सेना सर्तक हो सकती है। इससे बचने के लिए हमने तेंदुए की यूरिन का इस्तेमाल किया। इसकी वजह है कि वे तेंदुए से डरते हैं। यूरिन की गंध से वे दूर रहेंगे। हमारी योजना सफल रही।
Source: Dainik Bhaskar September 27, 2018 08:58 UTC