नमाज के दौरान निकासे निकाले जाने को लेकर भिड़े दो समुदाय, धारा 144 लगाई गई - News Summed Up

नमाज के दौरान निकासे निकाले जाने को लेकर भिड़े दो समुदाय, धारा 144 लगाई गई


नमाज के दौरान निकासे निकाले जाने को लेकर भिड़े दो समुदाय, धारा 144 लगाई गईजयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के खंडार थाना इलाके में गुरुवार सुबह दो समुदायों में कहासुनी के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान हुए उपद्रव में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।जानकारी के अनुसार खंडार थाना इलाके के छाण कस्बे में सुबह नमाज के दौरान बैंड बाजे के साथ एक दूल्हे की निकासी निकाली जा रही थी। इस पर एक पक्ष के कुछ लोगों को यह बात नागवार गुजरी। इस मसले को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षो में जमकर झगड़ा हो गया। झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सूचना पर पहले स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, बाद में हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और हालात को काबू में किया गया। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नजर रखे हुए है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Preeti jha


Source: Dainik Jagran May 09, 2019 08:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */