नतीजे / टीसीएस को जुलाई-सितंबर में 8042 करोड़ का मुनाफा, प्रति शेयर 45 रु का डिविडेंड घोषित - News Summed Up

नतीजे / टीसीएस को जुलाई-सितंबर में 8042 करोड़ का मुनाफा, प्रति शेयर 45 रु का डिविडेंड घोषित


सालाना आधार पर प्रॉफिट 1.8% ज्यादा, तिमाही आधार पर 1.1% कमरेवेन्यू सालाना आधार पर 5.8% बढ़कर 38977 करोड़ रुपए रहाDainik Bhaskar Oct 10, 2019, 05:37 PM ISTमुंबई. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे गुरुवार को घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी को 8,042 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 1.8% ज्यादा है। रेवेन्यू 5.8% बढ़कर 38,977 करोड़ रहा। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफे में गिरावट आई है। इस साल अप्रैल-जून में कंपनी को 8,131 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपए का अंतरिम और 40 रुपए का स्पेशल डिविडेंड घोषित किया है।टीसीएस का मुनाफा और रेवेन्यूतिमाही प्रॉफिट (रु करोड़) रेवेन्यू (रु करोड़) जुलाई-सिंतबर 2019 8,042 38,977 अप्रैल-जून 2019 8,131 38,172 जुलाई-सितंबर 2018 7,901 36,854डिविडेंड के लिए 18 अक्टूबर रिकॉर्ड तारीखयानी इस तारीख तक जिनके पास शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड का भुगतान 24 अक्टूबर को किया जाएगा। टीसीएस के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथन ने कहा कि फाइनेंशियल सर्विसेज और रिटेल वर्टिकल में अस्थिरता के बावजूद जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की ग्रोथ स्थिर रही। हम आश्वस्त हैं कि मध्यम और लंबी अवधि में हमारी सेवाओं की मांग मजबूत रहेगी। बीती तिमाही की ऑर्डर बुक पिछली 6 तिमाही में सबसे अच्छी रही।किस सेगमेंट में कितनी रेवेन्यू ग्रोथ? वर्टिकल रेवेन्यू ग्रोथ लाइफसाइंस एंड हेल्थकेयर 16% बैंकिंग-फाइनेंस 8% रिटेल एवं सीपीजी 4.8% कम्युनिकेशन एवं मीडिया 11.8% टेक्नोलॉजी एवं सर्विसेज 5.6% मैन्युफैक्चरिंग 7.8%यूरोप में सबसे ज्यादा 16% रेवेन्यू ग्रोथ


Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 11:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */