नंदा देवी में मिले पर्वतारोहियों के पार्थिव शरीरों को लाने में आईटीबीपी के पर्वतारोही जुटे हैं. आईटीबीपी ने पर्वतारोहियों के शवों को नीचे लाने के लिए सोमवार को लगभग 11 घंटे लगातार मेहनत की और चार पर्वतारोहियों के पार्थिव शरीर को रास्ते के सबसे ऊंचे स्थल रिज लाइन पर 18,900 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा दिया. शेष तीन पर्वतारोहियों के पार्थिव शरीरों को मंगलवार को इसी स्थान पर लाने का प्रयास आईटीबीपी के माउंटेनियरिंग दल द्वारा किया जाएगा. आईटीबीपी के दल द्वारा पर्वतारोहण के उच्च मानदंडों का पालन करते हुए और सभी पार्थिव शरीरों को सम्मान के साथ नीचे लाने का प्रयास किया जा रहा है. बल के पर्वतारोही रतन सिंह सोनाल, द्वितीय कमान के नेतृत्व में आईटीबीपी के पर्वतारोही पिछले लगभग 15 दिनों से पर्वतारोहियों के गुम हुए दल को ढूंढने के बाद उनके पार्थिव शरीरों को नीचे लाने के प्रयास में लगातार खराब मौसम से जूझ रहे हैं.
Source: NDTV July 01, 2019 16:07 UTC