Hindi NewsLocalPunjabJalandharAdministration Will Conduct Free Counseling For Youth Who Want To Study Abroad Or Jobs, Register By June 20धोखाधड़ी से बचाने की कोशिश: विदेश में पढ़ाई या नौकरी के इच्छुक युवाओं की प्रशासन करेगा मुफ्त काउंसलिंग, 20 जून तक कराएं रजिस्ट्रेशनजालंधर 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकइच्छुक युवा ब्यूरो के आफिस जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।विदेश में पढ़ाई या नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रशासन उन्हें मुफ्त काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए वो 20 जून तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह कदम युवाओं को सही जानकारी देकर धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है। DC घनश्याम थोरी ने कहा कि घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के तहत विदेश में पढ़ाई व प्लेसमेंट सैल बनाया गया है। जिसके अधीन युवाओं को यह सुविधा दी जा रही है।यहां कराएं रजिस्ट्रेशनमुफ्त काउंसलिंग का लाभ उठाने के लिए युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। विदेश में पढ़ाई के लिए https://tinyurl.com/forstudyjal और नौकरी के इच्छुक युवा https://tinyurl.com/forplacementjal पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा वो जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल स्थित आफिस के कमरा नंबर 324 में भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।यहां से लें ज्यादा जानकारीअगर इस संबंध में युवाओं को कोई जानकारी लेनी हो तो वो मोबाइल नंबर 8968321674 पर कांउसलर जसवीर सिंह से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा युवाओं को स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ कर्जा उपलब्ध करवाने में भी मदद दी जाएगी।
Source: Dainik Bhaskar June 04, 2021 11:26 UTC