Hindi NewsLocalHimachalHamirpurHimachal Assembly Elections 2022: Inside Story Behind Prem Kumar Dhumal Left Election Groundधूमल जिस मीटिंग में चुनाव से मुकरे उसकी INSIDE STORY: जयराम के बगल में बैठकर दिया झटका, रात में ही नड्डा की अलग मीटिंगविक्रम ढटवालिया, हमीरपुर एक दिन पहलेकॉपी लिंकहिमाचल के पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल ने अचानक विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर जो झटका दिया, उस शॉक से उनके समर्थकों के साथ-साथ प्रदेश BJP भी उभर नहीं पा रही। टिकटों की पहली सूची आते ही दर्जनभर से ज्यादा सीटों पर बगावत की स्थिति बन गई है। रही-सही कसर अनुराग ठाकुर का भावी CM फेस को लेकर दिया गया बयान पूरी करता नजर आ रहा है।इस पूरे बवाल के बीच हर कोई जानना चाहता है कि 3-4 महीने से सुजानपुर विधानसभा सीट पर काफी सक्रियता दिखा रहे धूमल ने दिल्ली में हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की मीटिंग में अचानक चुनाव न लड़ने का फैसला क्यों सुनाया? आखिर इस मीटिंग में क्या हुआ था? तो आइये हम आपको इस मीटिंग में हुए घटनाक्रम से सिलिसलेवार रूबरू करवाते हैं। मीटिंग में किसने क्या कहा? इस पर चर्चा के लिए मंगलवार सुबह से ही छोटे-छोटे ग्रुप में मीटिंग चलती रही। इसके बाद रात साढ़े 9 बजे के आसपास PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग शुरू हुई जो लंबी चली। इसके बाद बुधवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे BJP की ओर से हिमाचल की 68 में से 62 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया।CEC की मीटिंग में ये नेताBJP हाईकमान की ओर से हाल में गठित सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अगुवाई में हुई मीटिंग में CM जयराम ठाकुर और पूर्व CM प्रेम कुमार धूमल के अलावा हिमाचल भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा और महामंत्री त्रिलोक कपूर, त्रिलोक जमवाल और राकेश जमवाल शामिल रहे। इनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सहप्रभारी संजय टंडन, चुनाव सहप्रभारी प्रभारी देविंदर सिंह राणा, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सतपाल सत्ती और महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद शामिल रहे।
Source: Dainik Bhaskar October 20, 2022 12:32 UTC