धींगा गवर : 10 अच्छे स्वांग रचने वाली तीजणियों का भास्कर करेगा सम्मान - News Summed Up

धींगा गवर : 10 अच्छे स्वांग रचने वाली तीजणियों का भास्कर करेगा सम्मान


जोधपुर | दैनिक भास्कर सोमवार को धींगा गवर मेले के दौरान जूनी मंडी अाैर सिटी पुलिस थाने के बाहर “एक शाम तीजणियों के नाम’ कार्यक्रम आयोजित करेगा। सिटी पुलिस थाने के बाहर अायाेजित हाेने वाले कार्यक्रम में 10 बेहतरीन स्वांग रचने वाली तीजणियों को भास्कर की ओर से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं जूनी मंडी बालकिशनलाल जी मंदिर के बाहर होने वाले आयोजन में एक वयोवृद्ध तीजणी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। रामदेव मंडली संस्थान के अध्यक्ष अमरसा रामदेव ने बताया कि संस्थान व भास्कर की साझा मेजबानी में जूनी मंडी स्थित बालकिशनलाल जी के मंदिर के सामने हाेने वाले आयोजन में एक वयोवृद्ध महिला को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए करीब 5 महिलाओं के नाम कमेटी की ओर से प्रस्ताव के रूप में रखे गए हैं। इस संबंध में रविवार को आयोजित होने वाली मंडली की बैठक में नाम तय किया जाएगा। रामदेव मंडली संस्थान की ओर से मंच पर प्रस्तुति देने वाली तीजणियाें व स्वांग रचने वाली तीजणियों को पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में नंदलाल रामदेव, मंडलदत्त थानवी, घनश्याम पुरोहित, एसपी रामदेव, केदार रामदेव, पुखराज पुरोहित, अरुण बोड़ा, राजेश व्यास, रामाकिशन जोशी, नंदलाल हर्ष व अमरकृष्ण हर्ष जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर जागरूक युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि सिटी पुलिस के बाहर किए जाने वाले आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पूरे मोहल्ले कोे आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। दोनों आयोजन स्थल पर स्वांग रचकर आने वाली तीजणियों व परफॉर्म करने वाली तीजणी को भी पुरस्कृत किया जाएगा।लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की घाेषणा अाज, दैनिक भास्कर की अाेर से ‘एक शाम तीजणियों के नाम’ कल


Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 03:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */