धार्मिक आयोजन: गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में कीर्ति स्तंभ स्थापित, तलवाड़ा में सातवां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आज - News Summed Up

धार्मिक आयोजन: गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में कीर्ति स्तंभ स्थापित, तलवाड़ा में सातवां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आज


Hindi NewsLocalRajasthanBanswaraKirti Pillar Established In Gokarneshwar Mahadev Temple, 7th Mass Sacrificial Ceremony In Talwara Todayधार्मिक आयोजन: गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में कीर्ति स्तंभ स्थापित, तलवाड़ा में सातवां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आजतलवाड़ा 7 घंटे पहलेकॉपी लिंककस्बे के श्री सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज तलवाड़ा का दो दिवसीय भव्य धार्मिक मांगलिक समारोह में विधिविधान के साथ कीर्ति स्तम्भ और गायत्री माता मंदिर में हनुमान की प्रतिमा की स्थापना की गई। वही रविवार को 26 बटुकों का सप्तम सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन रविवार को किया जाएगा। पंडित निखिलेश शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, बृजभूषण शुक्ला, विप्र वरों के सान्निध्य में सुबह से ही गायत्री महायज्ञ में आहुतियां राजेश जानी, हेमंत जानी, किशोर, परिवारजनों की ओर से आहुतियां दी गई।जिसकी पूर्णाहुति रविवार शाम को सवा लाख आहुतियां दी जाएगी। गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पीतल का कीर्ति स्तभ विधिविधान के साथ पूर्णाशंकर त्रिवेदी, मधुसूदन त्रिवेदी, परिवारजनों के द्वारा विधिविधान के साथ किया गया। गायत्री माता मंदिर में हनुमान की प्रतिमा की स्थापना का लाभ हरिहरप्रसाद द्विवेदी, महाप्रसादी के मुख्य यजमान कृष्णकांत पंड्या, दीपेश पंड्या रहे। वहीं विप्रवरों की दक्षिण शिक्षाविद लक्ष्मीनारायण शुक्ला, परिवारजनों के द्वारा प्रदान की गई। बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार रविवार को किया जाएगा।इस अवसर पर कचरू जोशी, ध्रुवशंकर जोशी, गेंदालाल सोनी, अनिल सोनी, प्रकाश भटट, प्रदीप भटट, महिपाल दवे, प्रकाश व्यास, सुरेश भटट, गजानंद जोशी, धनपाल सोमपुरा, विनोद सुथार सहित सोमपुरा, समाज के अध्यक्ष दिनेशचंद्र त्रिवेदी, जगदीश व्यास, बृजमोहन त्रिवेदी, भागीरथ व्यास, गिरीश उपाध्याय, महेन्द्र रावल, ललित कुमार द्विवेदी, चंद्रशेखर त्रिवेदी, पंकज त्रिवेदी, विद्याधर त्रिवेदी, भरत त्रिवेदी, गजेंद्र त्रिवेदी मौजूद रहे। रविवार को दोपहर 12 बजे से ग्रहशांति व यज्ञोपवीत संस्कार और शाम 4 बजे से गायत्री महायाग, पूर्णाहुति सम्मान समारोह, महाप्रसाद का आयोजन राजेन्द्र द्विवेदी की ओर से किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar April 03, 2022 00:47 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */