भारतीय कीटविज्ञान सोसाइटी या एटोमोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ESI) ने धानुका समूह के चेयरमैन डॉ राम गोपाल अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह सम्मान उन्हें भारतीय कृषक समुदाय के लिए उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया है. भारतीय कृषक समुदाय के लिए उनके अद्वितीय योगदान के लिए भारतीय कीटविज्ञान सोसाइटी या एटोमोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ESI) ने धानुका समूह के चेयरमैन डॉ राम गोपाल अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है. एक ख्यातिलब्ध समाज-कल्याणकर्ता होने के नाते उनकी परोपकारिता की परंपरा ने विभिन्न क्षेत्रों के अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने शोध एवं विकास के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए कीटविज्ञान वैज्ञानिकों के लिए एक लाख रुपये के पुरस्कार की भी घोषणा की, जो कि अगले वर्ष से प्रारंभ होगा.
Source: Dainik Jagran February 22, 2024 18:14 UTC