धाता में दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी: भीषण कोहरे और ठंड में भी डटे, जलभराव की समस्या का चाहते समाधान - Dhata(Khaga) News - News Summed Up

धाता में दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी: भीषण कोहरे और ठंड में भी डटे, जलभराव की समस्या का चाहते समाधान - Dhata(Khaga) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshFatehpurDhataFarmers' Protest Continues For The Second Day In Latest Fatehpur News, Fatehpur Dainik Bhaskar News, Dainik Bhaskar Dhataधाता में दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी: भीषण कोहरे और ठंड में भी डटे, जलभराव की समस्या का चाहते समाधानविवेक कुमार सिंह | धाता(खागा), फतेहपुर 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकधरना जारी।फतेहपुर जिले के धाता नगर पंचायत के सरसौली गांव में किसान यूनियन महात्मा टिकैत के बैनर तले किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। भीषण कोहरे और ठंड के बावजूद, दर्जनों किसान सरसौली-पलवा मार्ग के निर्माण और गांव के भीतर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर सड़क किनारे डटे हुए हैं।किसानों ने मौके पर टेंट लगाकर खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की है। वे ठंड से बचने के लिए अलाव तापते भी नजर आए। किसानों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो जाता और जल निकासी का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।धरने की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। मंगलवार की तरह बुधवार को भी शाम करीब सात बजे तक नायब तहसीलदार अशोक कुमार कुशवाहा और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि बृहस्पतिवार से सरसौली-पलवा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।अधिकारियों ने यह भी कहा कि गांव के अंदर जल निकासी का काम भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि समस्या का स्थायी समाधान प्रशासन की जिम्मेदारी है और इसके लिए तेजी से कार्रवाई की जाएगी।हालांकि, किसानों ने स्पष्ट किया कि जब तक मशीनें मौके पर नहीं पहुंच जातीं और काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। उनका तर्क है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर मामले को टाल दिया जाता रहा है।किसानों ने कहा कि इस बार बिना काम शुरू हुए धरना खत्म नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि जैसे ही कार्य शुरू होगा, धरना तत्काल समाप्त कर दिया जाएगा।धरने का नेतृत्व किसान यूनियन महात्मा टिकैत के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह कर रहे हैं। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष करण सिंह पटेल, सत्यजीत सिंह, दिलीप सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजू, विजय, महेश, लवलेश, बिपिन कुमार, बैरागी, उदयभान सहित आधा सैकड़ा से अधिक किसान दिन-रात डटे रहे।ठंड के बावजूद, किसान अलाव जलाकर रात गुजारते रहे और सामूहिक रूप से भोजन बनाकर सभी के बीच बांटा गया।किसानों का कहना है कि सड़क निर्माण होने से न केवल सरसौली बल्कि आसपास के ग्रामीणों को भी बड़ी राहत मिलेगी और जलभराव की समस्या से भी निजात मिल सकेगी। प्रशासन के आश्वासन के बाद अब ग्रामीणों की निगाहें बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले कार्य पर टिकी हुई हैं।


Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 18:02 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */