दौसा में हादसा: जिला कलेक्टर के बंगले के सामने टैंकर पलटा, गैस लीक होने पर आस-पास का क्षेत्र खाली कराया - News Summed Up

दौसा में हादसा: जिला कलेक्टर के बंगले के सामने टैंकर पलटा, गैस लीक होने पर आस-पास का क्षेत्र खाली कराया


Hindi NewsLocalRajasthanJaipurDausaTanker Overturned In Front Of District Collector Bungalow In Dausa Rajasthan, Area Evacuated Due To Gas LeakingAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदौसा में हादसा: जिला कलेक्टर के बंगले के सामने टैंकर पलटा, गैस लीक होने पर आस-पास का क्षेत्र खाली करायादौसा 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकदौसा। सिविल लाइन्स एरिया में खड्डे में पलटा टैंकर।हाइवे किया जाम, ट्रैफिर सिटी में किया डायवर्ट, शहर में जाम के हालातपुलिस, प्रशासन, दमकल, सिविल डिफेंस की टीमें मौके परदौसा। दौसा में सिविल लाइन्स एरिया में शुक्रवार को जिला कलेक्टर के आवास के सामने हाईवे से निकलने के दौरान एक गैस से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर गुजरात से आकर आगरा की ओर जा रहा था। हादसे में टैंकर ड्राइवर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गैस ज्वलनशील होने के कारण प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।हादसा होते ही टैंकर से गैस लीक होने लगी। हादसे की सचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और हाईवे पर यातायात डायवर्ट कराया। एडीएम लोकेश मीणा, एसपी अनिल सिंह, तहसीलदार सोनल मीणा, दमकल, पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गए।टैंकर पलटने पर आस-पास ट्रैफिक रोक दिया गया।मची अफरा-तफरीटैंकर पलटने से एलपीजी लीक होने लगी। इससे आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने हाईवे के ट्रैफिक को डायवर्ट कर सिटी में होकर निकालना शुरू किया। भारी वाहनों की लाइन लगने के कारण शहर में जाम के हालात हो गए। थोड़ी ही देर में मौके पर आरएसी तैनात कर दी गई। चारों तरफ से एरिया सील कर दिया गया। हाईवे के पास ही सिविल लाइन स्थित है जहां अधिकारियों और कलेक्टर का आवास भी है।कलेक्टर के आवास के ठीक सामने हाईवे पर यह टैंकर खड्डे में पलटा। इससे पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। पुलिस और प्रशासन ने हाइवे पूरी तरह सील कर दिया। जयपुर से टीम बुलाई गई है इसके बाद ही टैंकर को हटाया जाएगा, लेकिन गैस लीकेज होने के कारण दमकल मौके पर बुला ली गई।(रिपोर्ट: राजेंद्र जैमन)


Source: Dainik Bhaskar January 01, 2021 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...