दो सप्ताह से नए कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव बढ़ा, एक्टिव केस घटे और रिकवरी बढ़ी - News Summed Up

दो सप्ताह से नए कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव बढ़ा, एक्टिव केस घटे और रिकवरी बढ़ी


दो सप्ताह से नए कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव बढ़ा, एक्टिव केस घटे और रिकवरी बढ़ीRizwan Noor Khanभारत में पिछले दो सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में बड़े स्तर पर उतार चढ़ाव—देखा जा रहा है। इन दिनों में कोरोना के रोजाना पॉजिटिव मामलों की संख्या 35 हजार से लेकर 50 हजार के बीच घट बढ़ रही है। हालांकि, 6 सप्ताह से हर दिन एक्टिव केस में लगातार गिरावट हो रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।नए केसस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 49,881 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। यह संख्या बीते दिन से करीब 6 हजार अधिक है। पिछले सप्ताह सबसे कम 46 हजार नए केस मिले थे, इस सप्ताह यह संख्या गिरकर 36 हजार तक पहुंची। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना केस घटते जाएंगे, लेकिन इनमें उतार—चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है।नई मौतेंकोरोना के नए पॉजिटिव केस की तरह ही रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी पिछले सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह अधिक हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 517 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवां दी है। बीते दिन यह संख्या 508 थी और उसके पहले 480 थी। हालांकि, सितंबर माह की तुलना में अक्टूबर में 50 फीसदी तक डेली मौतों में कमी आई है।नई रिकवरीपिछले एक पखवारे से हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की तुलना में अधिक संख्या में मरीजों को ठीक करने का सिलसिला कायम है। ताजा रिपोर्ट में नए मरीज की तुलना में अधिक मरीज रिकवर किए गए हैं। ​पिछले 24 घंटे में 56,480 कोरोना मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है। इसके साथ ही देश का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 90.99 फीसदी पर पहुंच गया है।कुल आंकड़े और एक्टिव केसताजा कोरोना केस को मिलाकर देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 80,40,203 हो गई है। इसमें से 73,15,989 कोरोना मरीजों को अब तक पूरी तरह ठीक किया जा चुका है। जबकि, 1,20,527 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 7116 मरीजों की गिरावट के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 6,03,687 हो गई। इन सभी मरीजों को उपचार ​चल रहा है।…NEXTRead More: ब्राजील में कोरोना वैक्सीन वॉलंटियर की मौतभारत की मदद से 150 देश कोरोना संक्रमण थामने में कामयाबइन 10 देशों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहींयूपी के 10 हजार पुलिसकर्मी हो चुके हैं कोरोना संक्रमितनाक और मुंह मास्क से ढंके होने पर आंखों से एंट्री ले सकता है कोरोनाइस गांव में 16 अगस्त तक एक भी मरीज नहीं था पर अब हर चौथा शख्स पॉजिटिव


Source: Dainik Jagran October 29, 2020 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...