दो रिटायर्ड डॉक्टर सरकारी अस्पताल में देंगे निशुल्क सेवाएं, बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर है चिंतित - News Summed Up

दो रिटायर्ड डॉक्टर सरकारी अस्पताल में देंगे निशुल्क सेवाएं, बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर है चिंतित


दो रिटायर्ड डॉक्टर सरकारी अस्पताल में देंगे निशुल्क सेवाएं, बिगड़ती व्यवस्थाओं को लेकर है चिंतितरायसेन, अम्बुज माहेश्वरी। आमतौर पर अधिकांश डॉक्टर निशुल्क इलाज करने से कतराते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के दो रिटायर्ड डॉक्टरों ने जिला अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर स्वयं निशुल्क सेवा देने का निर्णय लिया है। ये डॉक्टर हैं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र सिंह कुशवाह। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने जब इन दोनों डॉक्टरों को रोगी कल्याण समिति से भुगतान की बात कही, तो उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया।गौरतलब है कि दोनों डॉक्टर सरकारी अस्पताल में ढाई से तीन दशक तक कार्य कर चुके हैं। दोनों को रायसेन सहित आसपास के जिलों में सेवाभावी चिकित्सकों के रूप में पहचाना जाता है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कुशवाह रिटायर्ड हो गए थे। तबसे जिला अस्पताल में आंखों की जांच और सोनोग्राफी के लिए मरीज परेशान हो रहे थे। पिछले दिनों जिला अस्पताल की व्यवस्था दुरस्त करने जब कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने प्रबंधन से बात की तो डॉ. कुशवाह हर मंगलवार और गुरवार को जिला अस्पताल में सोनोग्राफी करेंगे। इसके अलावा इमरजेंसी स्थिति में भी सेवाएं देंगे। वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र सिंह कुशवाह को धन्यवाद देते हैं। निशुल्क सेवा देने की उनकी भावना समाज में अनुकरणीय है। दोनों के कार्य करने से जिला अस्पताल की व्यवस्था और बेहतर होगी।Posted By: Dhyanendra Singhडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran February 20, 2020 12:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */