दो बच्चों की मां स्वीपर के साथ भागी: पति सात महीनें से थाने के लगा रहा चक्कर, स्वीपर बोला पांच लाख दो तब वापस करेंगे पत्नी बच्चे - News Summed Up

दो बच्चों की मां स्वीपर के साथ भागी: पति सात महीनें से थाने के लगा रहा चक्कर, स्वीपर बोला पांच लाख दो तब वापस करेंगे पत्नी बच्चे


Hindi NewsLocalMpMorenaHusband Has Been Circling The Police Station For Seven Months, Sweeper Said Five Lakh Two Then Wife Will Return Childrenhttps: Onecms.bhaskar.com Add news taxo 0.44929088322400_1664647171दो बच्चों की मां स्वीपर के साथ भागी: पति सात महीनें से थाने के लगा रहा चक्कर, स्वीपर बोला पांच लाख दो तब वापस करेंगे पत्नी बच्चेमुरैना में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुशवाह समाज के व्यक्ति की पत्नी अपने दो बच्चों सहित एक बाल्मीक समाज के व्यक्ति के साथ भाग गई। पति ने जब उस व्यक्ति से कहा कि क्या हमारी पत्नी तुमसे प्रेम करती है। अगर करती है तो उसे तुम अपने साथ रखे रहो लेकिन हमारे बच्चे वापस कर दो। इस पर वह सौदेबाजी पर उतर आया और बोला कि पांच लाख दो तो बच्चे वापस कर देंगे। बेचारे पिता ने ढाई लाख नगद दे दिए फिर भी उसे बच्चे नहीं मिले। अब, न्याय मांगने के लिए वह सिविल लाइन थाने के पिछले 7 माह से चक्कर लगा रहा है लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। बता दें, कि बलराम कुशवाह पुत्र लक्ष्मण सिंह कुशवाह, निवासी सरबाकोठा, डबरा का निवासी है। सात माह पहले उसकी पत्नी उसके दो बच्चों(एक लड़का व एक लड़की) को लेकर बाल्मीक समाज के एक व्यक्ति के साथ भाग गई। बलराम का आरोप है कि बाल्मीक समाज के उस व्यक्ति राजेश बाल्मीक, निवासी जौरा ने उसकी पत्नी के ऊपर तंत्र-मंत्र किया है जिसके कारण वह उसके साथ चली गई है। उसने राजेश बाल्मीक से कहा कि क्या मेरी पत्नी तुमसे प्यार करती है। अगर वह तुमसे प्यार करती है तो तुम उसे अपने पास रखे रहो लेकिन उसके दोनों बच्चे वापस कर दो। इस पर राजेश बाल्मीक उसके साथ सौदा करने लगा तथा बोला कि तुम पांच लाख रुपए उसे दे दो तो तुम्हारे पत्नी व बच्चे वापस कर देंगे। इस पर बलराम कुशवाह ने उसे ढाई लाख रुपए दे दिए लेकिन वह ढाई लाख और मांग रहा है तथा पत्नी व बच्चे तभी वापस करने की बात कह रहा है।थाने पर खड़ा पति7 माह से थाने के लगा रहा चक्करबलराम कुशवाह ने बताया कि वह पिछले 7 माह से सिविल लाइन थाने के चक्कर लगा रहा है। उसने थाना प्रभारी से कई बार कहा कि उसकी पत्नी व बच्चों को खोजने की कोशिश करें लेकिन वह उसकी सुनवाई ही नहीं कर रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 02, 2022 03:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...