दो दिन में ही 30% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर: आज शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 135 अंकों की बढ़त के साथ 62,098 पर खुला - News Summed Up

दो दिन में ही 30% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर: आज शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 135 अंकों की बढ़त के साथ 62,098 पर खुला


Hindi NewsBusinessAdani Enterprises Share Price | BSE NSE Sensex Nifty (Stock) Market Todayदो दिन में ही 30% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर: आज शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 135 अंकों की बढ़त के साथ 62,098 पर खुलामुंबई 2 घंटे पहलेकॉपी लिंकआज यानी मंगलवार (23 मई) को शेयर बाजार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 135 अंकों की बढ़त के साथ 62,098 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 48 अंकों की तेजी रही, यह 18,362 पर ओपन हुआ था। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी और सिर्फ 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।आज अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ये 2600 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। इससे पहले सोमवार को भी ये 19.55% चढ़कर 2,338 रुपए पर बंद हुआ था। यानी दो दिन में ही इसका शेयर 30% से ज्यादा चढ़ गया है। अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियों का मार्केट कैप भी 10 लाख करोड़ को पार कर गया है।अडाणी के शेयरों में तेजी का कारण? सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त पैनल को अडाणी ग्रुप की कंपनियों में स्टॉक प्राइस के हेरफेर का कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं एमके ग्लोबल के टेक्निकल एनालिस्ट कपिल शाह ने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज 26 कारोबारी सत्रों में 1,800 से 2,000 के दायरे में रहा था। अब स्टॉक ने ऊपरी बैंड को पार कर लिया है।कच्चे तेल में हल्की बढ़त, रुपए में कमजोरीकच्चा तेल में हल्की बढ़त दिख रही है। ब्रेंट क्रूड 0.50% की मजबूती के साथ 76.40 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर होकर 82.84 खुला है। कल यानी सोमवार को रुपया 82.83/डॉलर पर बंद हुआ था।आज कई कंपनियों के नतीजेआज JSW एनर्जी, एक्ज़ो नोबेल इंडिया, अशोक लेलैंड, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बायोकॉन, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), मेट्रो ब्रांड्स, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज और यूनिकेम लैबोरेटरीज सहित कई के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।कल मार्केट में रही थी बढ़तइससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़त के साथ 61,963 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 111 अंकों की तेजी रही, यह 18,314 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट देखने को मिली थी।


Source: Dainik Bhaskar May 23, 2023 06:53 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */