दो दिन की बारिश का असर, बांधों में जलस्तर बढ़ा: भाखड़ा डैम पर 5 फीट की बढ़ोतरी, रणजीत सागर में 3 तो पौंग झील में 9 फीट ऊपर को आया पानी - News Summed Up

दो दिन की बारिश का असर, बांधों में जलस्तर बढ़ा: भाखड़ा डैम पर 5 फीट की बढ़ोतरी, रणजीत सागर में 3 तो पौंग झील में 9 फीट ऊपर को आया पानी


Hindi NewsLocalChandigarhThe Water Level Increased By Five Feet In Bhakra Dam, While The Increase Of 9 Feet In Pong Including Three Feet In Ranjit Sagarदो दिन की बारिश का असर, बांधों में जलस्तर बढ़ा: भाखड़ा डैम पर 5 फीट की बढ़ोतरी, रणजीत सागर में 3 तो पौंग झील में 9 फीट ऊपर को आया पानीचंडीगढ़ 12 घंटे पहलेकॉपी लिंकभाखड़ा बांध की फाइल फोटो।कैचमेंट एरिया में बीते दो दिन में जबरदस्त बारिश हुई है, जिसके चलते सभी बांध परियोजनाओं की झीलों में एक बार फिर पानी की कमी पूरी होने लगी है। भाखड़ा डेम के जलस्तर में 5 फीट, रणजीत सागर डेम में 3 फीट तो पौंग में 9 फीट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब यहां बिजली का उत्पादन सही तरीके से हो पाएगा और पंजाब में लंबे-लंबे कटों की समस्या से निजात मिलने की आस है।अगर एक दिन पहले की बात करें तो रणजीत सागर डैम में 498.84 मीटर का जलस्तर था, जो मंगलवार को 499.63 मीटर पर पहुंच गया है। पौंग डैम में बीते एक दिन पहले 1299.94 था, जबकि आज 1308.30 फीट रहा। इसी तरह भाखड़ा डैम पर सोमवार को 1553.70 फीट जलस्तर रहा। बारिश के बाद मंगलवार को यह 1558.30 पर जा पहुंचा।बता दें कि दो दिन के हुए बारिस में जहां लोगों को थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा था, वहीं इस बारिश से तीनों मुख्य डैम में काफी जलस्तर बढ़ा है। इससे बिजली बनाने में काफी मदद मिलेगी। शहरवासियों को काफी हद तक बिजली संकट से राहत मिलेगी।


Source: Dainik Bhaskar July 20, 2021 06:09 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...