दैनिक भास्कर व किम्स का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल से - News Summed Up

दैनिक भास्कर व किम्स का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कल से


बिलासपुर | दैनिक भास्कर और किम्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किम्स हॉस्पिटल परिसर में सोमवार से होगा। यह 18 से 23 नवंबर तक रहेगा। शिविर में पुलिस विभाग, निगम और कलेक्टोरेट में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार वाले ही शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें संबंधित विभाग से जारी पहचान पत्र लाना होगा और अग्रिम पंजीयन कराना होगा। चेयरमैन डॉ. वाएआर कृष्णा ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कार्डियोलॉजिस्ट व गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. जगन एन हनुमंतु डीएम कार्डियोलॉजी (एम्स नई दिल्ली) ह्दय से संबंधित सभी बीमारियों के इलाज के लिए उपलब्ध रहेंगे। डॉ. हनुमंतु को इस क्षेत्र में 25 साल का अनुभव है। अब तक उन्होंने 10,000 से अधिक एंजियोप्लास्टी की है। वहीं डॉ. रोहन आर धारपवार द्वारा किडनी व मधुमेह से संबंधित बीमारियों की जांच और निदान किया जाएगा। शिविर में परामर्श के अलावा ब्लड शुगर, ईसीजी, डॉक्टरी जांच के बाद इको, टीएमटी जांच की जाएंगी। समय सुबह 9 से शाम 5 बजे तक है। जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8109961552 व 8518883517 पर संपर्क कर सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar November 17, 2019 00:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */