दैनिक भास्कर व एमडी शिक्षण संस्थान की ओर से टैलेंट सर्च एग्जाम 28 को - News Summed Up

दैनिक भास्कर व एमडी शिक्षण संस्थान की ओर से टैलेंट सर्च एग्जाम 28 को


शेखावाटी की प्रतिभाओं को तराश कर उनके सपनों को नई उड़ान देने के लिए दैनिक भास्कर व एमडी शिक्षण संस्थान चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में 28 अप्रैल को टैलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया। एमडी शिक्षण संस्थान के निदेशक सुनील डांगी ने बताया कि फ्री मेडिकल व इंजीनियरिंग एंट्रेंस की एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए टैलेंट सर्च एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए जिले के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। डांगी ने बताया कि परीक्षा में दस हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा का समय सुबह दस बजे से दोपहर बारह बजे तक रहेगा। अभ्यर्थियों को केंद्र पर अाधा घंटे पहले पहुंचना होगा। परिणाम अभ्यर्थियों के मोबाइल पर 12 मई को उपलब्ध करवाया जाएगा। एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को करीब 21 लाख रुपए की छात्रवृत्ति व पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है। प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए व 90 हजार रु. की स्कॉलरशिप रहेगी। द्वितीय पुरस्कार 5100 रु. व 80 हजार रुपए की स्कॉलरशिप तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए व 70 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। परीक्षा में चयनित होने वाले 200 विद्यार्थियों को मेडल, नकद राशि व स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar April 22, 2019 02:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */