Nagpur News. महिलाओं की पहचान को सम्मान देने के लिए रेड कार्पेट मैगजीन द्वारा "द सुपर वुमन अवार्ड'-2026 पहचान के साथ सम्मान' होने जा रहा है। इस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन राशी बुधरानी कर रही हैं। अवार्ड का आयोजन 18 जनवरी 2026 को रामदासपेठ स्थित होटल तुली इम्पीरियल में शाम 8 बजे होगा। इसमें टीवी सिरियल ‘उड़ान’ फेम अभिनेत्री मीरा देओस्थले की खास उपस्थिति होगी। इस आयोजन में दैनिक भास्कर मीडिया पार्टनर है।महिलाओं के लिए सुनहरा मौकाआयोजनकर्ता राशी बुधरानी ने बताया कि रेड कारपेट मैगजीन से महिलाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, स्वयं को सम्मानित करने एवं समाज में अपनी पहचान बनाने का। इसमें हम उन सभी महिलाओं को मंच के जरिये सम्मानित करने की कोशिश करेंगे, जिन्होंने अपनी लीडरशिप से सोशल इम्पैक्ट डाला हो, विभिन्न स्तर पर उपलब्धि हासिल की हो और अन्य महिलाओं या समाज के लिए प्रेरणा बनी हों। एक गृहिणी से लेकर किसी कंपनी की सीईओ इस अवार्ड के लिए नॉमिनेशन कर सकती हैं, जिन्होंने समाज में बदलाव के लिए काम किया है।यहां करें संपर्कयदि आपको लगता है कि आपने अपने कार्य से लोगों के बीच एक पहचान बनाई है और आप इस अवार्ड की हकदार हैं, तो नॉमिनेशन और अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7566611112 पर संपर्क कर सकती हैं।
Source: Dainik Bhaskar January 12, 2026 19:51 UTC