दैनिक भास्कर फैलोशिप: देश के सबसे बड़े अखबार के साथ काम करने का अवसर, ट्रेनिंग के साथ 30 हजार रुपए का आकर्षक स्टायपेंड - News Summed Up

दैनिक भास्कर फैलोशिप: देश के सबसे बड़े अखबार के साथ काम करने का अवसर, ट्रेनिंग के साथ 30 हजार रुपए का आकर्षक स्टायपेंड


Hindi NewsNationalOpportunity To Work With The Country's Largest Newspaper Dainik Bhaskar, Attractive Stipend Of 30 Thousand Rupees With Trainingदैनिक भास्कर फैलोशिप: देश के सबसे बड़े अखबार के साथ काम करने का अवसर, ट्रेनिंग के साथ 30 हजार रुपए का आकर्षक स्टायपेंडदैनिक भास्कर ऊर्जावान और रचनात्मक युवाओं को जर्नलिज्म फैलोशिप का मौका दे रहा है। इसके तहत चयनित प्रतिभागियों को पंद्रह महीने भोपाल स्थित दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल न्यूजरूम में काम करने का मौका मिलेगा।इस दौरान 30 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय भी दिया जाएगा। अगर आपमें खबरों की भूख के साथ घटनाओं को जानने की ललक है, तो 12 दिसंबर से पहले आवेदन करें। फैलोशिप जनवरी 2022 से शुरू होगी।आवेदन की प्रक्रियाbhaskar.com/journalismfellowship पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जितने आवेदन आएंगे उनका ऑनलाइन मूल्यांकन होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम निर्णय पैनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2021 है।जरूरी योग्यताएं - उम्र 25 साल से कम हो।पत्रकारिता में ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट हो। हिन्दी पढ़ने, लिखने, समझने में दक्षता जरूरी।फैलोशिप में क्या मिलेगाफैलोशिप के लिए चुने गए प्रतिभागियों को दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ 15 महीने काम करने का मौका मिलेगा। स्टायपेंड के अलावा फैलोशिप खत्म होने पर भास्कर के साथ फुलटाइम काम करने का अवसर भी मिल सकता है।


Source: Dainik Bhaskar November 13, 2021 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...