दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट कल से: जायके से और भी ज्यादा स्पेशल बन जाएगा एंटरटेनमेंट से भरपूर उत्सव - News Summed Up

दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट कल से: जायके से और भी ज्यादा स्पेशल बन जाएगा एंटरटेनमेंट से भरपूर उत्सव


Jabalpur News: "दैनिक भास्कर फैमिली फन फेस्ट' का शुभारंभ रविवार 21 दिसंबर को एमएलबी स्कूल के समीप स्थित एनएमटी में होने जा रहा है। गुजराती से लेकर इंदौरी फूड का जायका आपका दिल जीत लेगा। वहीं बच्चे भी डिफरेंट गेम्स का मजा उठा सकेंगे। अपने अंदर के छिपे टैलेंट को शहरवासियों के सामने लाने का भी ये शानदार मौका है।दैनिक भास्कर द्वारा अपने 40वें प्रवेश उत्सव के उपलक्ष्य में कलाकारों के लिए यह सहभागिता पूर्णत: नि:शुल्क रखी गई है। स्टार्टअप्स के लिए भी यहां अब प्लेटफॉर्म प्रोवाइड किया जा रहा है। फेस्ट को लेकर जबलपुरवासी काफी उत्साहित हैं।शुभारंभ कलफेस्ट का शुभारंभ रविवार 21 दिसंबर को एमएलबी के समीप स्थित एनएमटी में होने जा रहा है। यहां एंट्री प्वॉइंट पर भव्य एंट्री गेट तैयार किया गया है।नृत्य से लेकर थिएटर तकआप स्ट्रीट मैजिक दिखाने वाले कलाकार, कठपुतली, माउथ ऑर्गन, वायलिन आर्टिस्ट या किसी भी विशेष हुनर में माहिर हैं, तो आप अपनी प्रतिभा सभी के सामने ला सकते हैं। चाहे आप रांगोली आर्ट में माहिर हों या फिर अपनी कविताओं से दिल जीतने का हुनर रखते हों, ये मंच आपके लिए ही है। स्टूडेंट्स के ग्रुप डांस, स्किट या नुक्कड़, बैंड जैसी परफॉर्मेंस के लिए अपना स्लॉट बुक करवा सकते हैं।सहभागिता के लिए करें संपर्कफेस्ट में भाग लेने और रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इन नंबर्स पर 8007805523, 7000203773, 9926186702 संपर्क कर सकते हैं।कोलकाता, गुजरात और इंदौर का स्पेशल फूडफेस्ट फूड लवर्स के लिए बहुत स्पेशल होने वाला है। यहां आप गुजराती व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। पराठे से लेकर डिफरेंट इंडियन फूड आइटम्स के स्टॉल यहां मौजूद रहेंगे। चाट-फुल्की से लेकर कोलकाता के स्ट्रीट फूड का लुत्फ भी उठा सकेंगे। वाराणसी के स्पेशल फूड में कचाैड़ी खास होगी। तरह-तरह की पनीर डिश भी यहां टेस्ट कर सकेंगे।चाय, कॉफी, कुल्हड़ कॉफी की चुस्कियों के साथ शाम को एंजॉय किया जा सकेगा। इंदौरी फूड में स्पायरल पोटेटो बच्चों को पसंद आएगा। पिज्जा, पास्ता, वेज कटलेट, साबूदाना आइटम्स, सेंडविच, पनीर आइटम्स, वड़ा पाव, आइसक्रीम के साथ आप फैमिली संग फूड का लुत्फ उठा सकेंगे। जामुन शॉट्स, फ्रेंच फाइस को भी फ्रेंड्स के साथ एंजॉय किया जा सकेगा। डेयरी प्रोडक्ट्स भी यहां अवेलबल रहेंगे।बच्चे कर सकेंगे गेम्स एंजॉयबच्चों के लिए विशेष गेम जोन रखा गया है, जिसमें जम्पिंग, ट्रेंपोलिन, बलून शूटिंग जैसे गेम्स अट्रैक्ट करेंगे। किड्स के लिए स्पेशल ईवी व्हीकल भी यहां मौजूद रहेंगे, साथ ही फेस्ट में मेडिटेशन से रिलेटेड एक्सपर्ट स्ट्रेस मैनेजमेंट और पेन रिलीफ से जुड़े सॉल्यूशन देंगे। आर्ट एंड हैंडिक्राफ्ट से जुड़े स्टॉल्स भी खास होंगे। एम्ब्रॉयडेड स्ट्रीट वेयर भी यहां देखने मिलेंगे। हैंडमेड ज्वेलरी का स्टॉल भी अट्रैक्ट करेगा।बेस्ट स्टॉल्स होंगे पुरस्कृतफेस्ट में फूड से लेकर तरह तरह के स्टॉल्स भी लगाए जा रहे हैं। इस दौरान स्टॉल की साज सज्जा और मैनेजमेंट से सबका दिल जीतने वाले बेस्ट स्टॉल्स को पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विजिटर्स से फीड बैक फॉर्म भी भरवाया जाएगा, जिसके आधार पर श्रेष्ठ स्टॉल्स का चयन किया जाएगा।शहर के स्टार्ट अप्स को मिलेगा प्लेटफॉर्मयंग इंटरप्रिन्योर्स जो कि स्टार्ट अप्स के माध्यम से अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें फेस्ट में विशेष मंच प्रदान किया जा रहा है। वे अपने स्टॉल के माध्यम से फेस्ट में अपने उद्यम, आइडिया को प्रमोट कर सकेंगे। अपने स्टार्टअप से दूसरों को प्रेरित करने का एक सुनहरा अवसर उन्हें प्रदान किया जाएगा। इसमें सहभागिता के लिए आप 9302422888 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar December 20, 2025 15:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */