दैनिक भास्कर खबर का असर: दौलतपुर गांव में कचरे से भरी नालियों की हुई सफाईरवी शंकर | जौरास (हैदरगढ़), बाराबंकी 3 घंटे पहलेकॉपी लिंकनाली की सफाई।बाराबंकी जनपद के विकास खंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के दौलतपुर गांव में दैनिक भास्कर ऐप में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है। गांव में नियमित सफाई न होने के कारण नालियां कचरे से बजबजा रही थीं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।दैनिक भास्कर ऐप में इस समस्या को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद, संबंधित विभाग हरकत में आया। सफाई कर्मचारी तत्काल गांव पहुंचे और नालियों की गहन सफाई की।इस सफाई अभियान के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हिमांशु, गोलू, जसीम, गणेश और कल्लू नामक स्थानीय निवासियों ने बताया कि नालियों की सफाई हो गई है। उन्होंने यह भी मांग की कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।
Source: Dainik Bhaskar December 24, 2025 04:00 UTC