दैनिक भास्कर खबर का असर: तालाब पर कब्जे पर कार्रवाई: फतेहपुर SDM ने कमेटी बनाई, 3 दिन में कब्जा हटाने का निर्देश - Nindura (Fatehpur) News - News Summed Up

दैनिक भास्कर खबर का असर: तालाब पर कब्जे पर कार्रवाई: फतेहपुर SDM ने कमेटी बनाई, 3 दिन में कब्जा हटाने का निर्देश - Nindura (Fatehpur) News


Hindi NewsLocalUttar pradeshBarabankiNinduraEffect Of Dainik Bhaskar News: Action Taken Against Encroachment On Pondदैनिक भास्कर खबर का असर: तालाब पर कब्जे पर कार्रवाई: फतेहपुर SDM ने कमेटी बनाई, 3 दिन में कब्जा हटाने का निर्देशअनूप सिंह| निंदूरा (फतेहपुर), बाराबंकी 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाराबंकी में दैनिक भास्कर की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। सार्वजनिक तालाब पर अवैध कब्जे के मामले में फतेहपुर उपजिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर अवैध कब्जे वाली जमीन को खाली कराने को कहा है।गठित कमेटी ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश की और कब्जाधारी को नोटिस जारी किया। अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। यदि तय समय में कब्जा नहीं हटाया जाता है, तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।यह मामला बाराबंकी जिले की फतेहपुर तहसील के ग्राम कुर्सी में स्थित सार्वजनिक तालाब से जुड़ा है। खाता संख्या-1600, गाटा संख्या-1600 और क्षेत्रफल 0.1350 हेक्टेयर वाले इस तालाब पर अतिक्रमण किया गया है। एक ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।शिकायत के अनुसार, तालाब के एक बड़े हिस्से में मिट्टी भरकर उसकी प्राकृतिक संरचना को बदला गया है। तालाब की भूमि पर निर्माण कार्य भी किया जा रहा है, जिससे सार्वजनिक उपयोग की इस भूमि की स्थिति लगातार बिगड़ रही है।ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि इस अतिक्रमण से भविष्य में जलभराव, जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि सार्वजनिक संसाधन के रूप में तालाब का महत्व पूरी तरह समाप्त हो जाएगा।इस मामले में स्थानीय राजस्व कर्मियों को पहले भी अवगत कराया गया था, लेकिन तब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इसके परिणामस्वरूप, तालाब की स्थिति में लगातार बदलाव आता रहा।


Source: Dainik Bhaskar December 19, 2025 17:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */