Hindi NewsLocalHaryanaDainik Bhaskar Awareness Campaign For Corona Vaccination In Haryana On The Occassion Of 21 Anniversary Of NewsPaper In The Stateदैनिक भास्कर की मुहिम का फायदा उठाएं: कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं; मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन कराएं, ई-सर्टिफिकेट भी मिलेगाचंडीगढ़ 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना से बच सकते हैं।दैनिक भास्कर हरियाणा में अपनी 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता का महा अभियान शुरू कर रहा है। एलपीएस बोसार्ड के साथ मिलकर प्रदेशभर में शुरू किए गए इस अभियान का लक्ष्य ‘सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन और कोरोना मुक्त हरियाणा’ है। उल्लेखनीय है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना से बच सकते हैं।परंतु वैक्सीन को लेकर अब भी लोगों में बहुत सारी भ्रांतियां और अविश्वास हैं। इसे ध्यान में रखकर ही यह जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। आप भी इस महा अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए आपको 91900-00090 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। मिस्ड कॉल के बाद आपको एक एसएमएस मिलेगा, जिसमें गूगल फॉर्म का यह लिंक http://bit.do/Jeetega_Haryana होगा।इस पर क्लिक करके आपको पूछा गया विवरण भरना होगा। यह फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करके आप शपथ के लिए रजिस्टर्ड हो जाएंगे। इस महा अभियान में रजिस्टर करने वाले हर सफल प्रतिभागी को दैनिक भास्कर की ओर से ई सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 04:18 UTC