दैनिक भास्कर की बुकिंग कराने के लिए मंगलवार काे लगातार तीसरे दिन भी पाठकों की भीड़ उमड़ी। उपहार में पाठकों को डिनर सेट, आयरन, थ्री सेट कंटेनर के साथ कई अन्य सामान मिला। बुकिंग कराने पर निश्चित उपहार मिल रहा है। वर्ष 2019-20 के लिए अखबार की बुकिंग हो रही है। ऑनस्पॉट बुकिंग कराने पर आकर्षक उपहार में लाइटर व चाकू दिया जा रहा है। इसके अलावा स्क्रैच कूपन भी दिया जा रहा है। कूपन को स्क्रैच करने पर कई आकर्षक उपहार मिल रहा है। इतना ही नहीं, बुकिंग कराने वाले पाठकों के परिवार के दो सदस्यों के लिए सबसे आकर्षक उपहार के तौर पर 1.5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है। 99 रुपए से बुकिंग कराने पर पाठकों को 12 महीने तक प्रति माह 100 रुपए ही देने होंगे। साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 की वार्षिक बुकिंग कराने वाले पाठकों को काउंटर पर ही उपहार मिल रहा है।19 से 23 दिसंबर तक वेस्ट बोरिंग रोड-दैनिक भास्कर ऑफिस के पास, न्यू मार्केट-इस्टर्न न्यूज एजेंसी, बड़ी मस्जिद के सामने स्टेशन रोड, पोस्टल पार्क-नई बिग्रहपुर के पास, गेट नंबर दो, सुखदेव पैलेस, कंकड़बाग-भगत उत्सव हॉल, ऑटो स्टैंड, एसबीआई एटीएम के बगल में, कांटी फैैक्ट्री-श्रीराम उत्सव हॉल, भूतनाथ-हनुमान मंदिर, नियर एचआईजी फ्लैट, हनुमान नगर-पानी टंकी, टेंपू स्टैंड और राजेंद्र नगर-वसुधा केंद्र, हैंडलूम भवन, राजेंद्र नगर गोलंबर से पूरब काउंटर खुला रहेगा। पाठक यहां से उपहार प्राप्त कर सकते हैं अौर बुकिंग करा सकते हैं।बुकिंग कराने आए पाठकों में राजीवनगर की शिल्पी तिवारी, भूतनाथ रोड के राजेश कुमार, कंकड़बाग के हरिआेम सिंह और सुमंत कुमार ने कहा कि दैनिक भास्कर बहुत ही कम समय में हमलोगों की पसंद का अखबार बन गया है। इस अखबार में सकारात्मक खबरें रहती हैं। साथ ही खबरों में भी स्मार्ट सोच होती है, जो हमारे ज्ञान के स्तर को आगे रखती है। खबरें भी अधिक रहती है।
Source: Dainik Bhaskar December 18, 2018 23:26 UTC