दैनिक भास्कर की खबर का असर: रामपुर में पानी की समस्या हल, बदली गई मोटर, मिली राहत - Rampur(Pailani) News - News Summed Up

दैनिक भास्कर की खबर का असर: रामपुर में पानी की समस्या हल, बदली गई मोटर, मिली राहत - Rampur(Pailani) News


दैनिक भास्कर की खबर का असर: रामपुर में पानी की समस्या हल, बदली गई मोटर, मिली राहतश्रीकांत तिवारी | रामपुर(पैलानी), बांदा 21 घंटे पहलेकॉपी लिंकपानी की समस्या हल।बांदा विकासखंड जसपुरा की ग्राम पंचायत रामपुर में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान हो गया है। नमामि गंगे योजना के तहत बनी पानी की टंकी की खराब मोटर को बदल दिया गया है, जिससे ग्रामीणों को अब नियमित रूप से पानी मिलेगा।ग्रामीणों के अनुसार, 21 नवंबर से टंकी की मोटर खराब थी, जिसके कारण पिछले एक महीने से पानी की आपूर्ति बाधित थी। उन्हें दो दिन छोड़कर एक दिन पानी मिल रहा था, जिससे पीने के पानी की गंभीर किल्लत हो गई थी। गांव के हैंडपंप भी खराब पड़े थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई थी।दैनिक भास्कर ऐप पर कल इस समस्या से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। आज, इंजीनियर (जेई) रमेश कुमार गुप्ता के प्रयासों से खराब मोटर को बदल दिया गया। इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।रामपाल प्रजापति ने बताया कि पानी की कमी के कारण उन्हें बहुत परेशानी हो रही थी। पंचा प्रजापति ने दैनिक भास्कर का धन्यवाद करते हुए कहा कि खबर चलने के बाद मोटर बदल दी गई, जिससे अब प्रतिदिन पानी उपलब्ध होगा। सत्य कुमार गुप्ता ने भी अपनी परेशानी हल होने पर आभार व्यक्त किया।कर्मचारी उमाकांत ने जानकारी दी कि जेई रमेश गुप्ता के प्रयासों से मोटर बदली गई है और जल्द ही गांव वासियों को प्रतिदिन पानी मिलने लगेगा। रहस्य बिहारी पांडे ने भी दैनिक भास्कर की खबर के त्वरित असर की सराहना की और धन्यवाद दिया।


Source: Dainik Bhaskar December 19, 2025 13:39 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */