दैनिक जागरण हिंदी बेस्टसेलर के दूसरे साल की पहली सूची जारी - News Summed Up

दैनिक जागरण हिंदी बेस्टसेलर के दूसरे साल की पहली सूची जारी


नई दिल्ली। दैनिक जागरण्‍ा हिंदी बेस्टसेलर के दूसरे साल की पहली तिमाही की सूची शनिवार को जारी हो गई है। राज्यसभा सदस्य सोनल मानसिंह व दैनिक जागरण के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ब्रांड एंड स्ट्रेटेजी बसंत राठौर ने सूची का अनावरण किया। इस बार कथा, कथेतर व अनुवाद के साथ ही कविता श्रेणी में बेस्टसेलर की सूची जारी की गई है। विवांता बाय ताज-अंबेसडर के सभागार में दैनिक जागरण्‍ा हिंदी बेस्टसेलर दूसरे साल की पहली तिमाही की सूची जारी करने के लिए शनिवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक जागरण के प्रधान संपादक व सीईओ संजय गुप्त व नृत्यांगना सुनंदा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य सोनल मानसिंह ने कहा कि देश-विदेश में हिंदी साहित्य का दिनोदिन विकास हो रहा है, लेकिन देश के दक्षिण व पूर्वोत्तर राज्यों में हमे हिंदी के विकास के लिए काम करने की जरूरत है। यह तब जरूरी हो जाता है, जब हिंदी देश में ही राष्ट्रभाषा घोषित न किया गया हो। इस दौरान उन्होंने गोपालदास नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थिति लोगों ने खडे़ होकर उनका अभिवादन किया। संजय गुप्त ने कहा कि पिछले साल इसी सभागार से हिंदी हैं हम’अभियान की शुरुआत की गई थी।अभी हमने छोटा सा सफर तय किया है। वैसे हिंदी हमारी धमनियों में दौड़ती है, जिस पर सभी को गर्व है, लेकिन कुछ लोग महसूस करते हैं र्किहिंदी देश में अंग्रेजी से पिछड़ रही हैर्।हिंदी को उसके मुकाम तक पहुंचाने के लिए सफर जारी है। बात सिर्फ भाषा की नहीं है। देश की संस्कृति ही भाषा को जोड़ती है। अगर हम अपनी सांस्कृतिक विरासत को नहीं भूलेंगे तो अपनी भाषा भी नहीं भूलेंगे, जो संस्कृत से बनी है। कार्यक्रम में हिंदी हैं हम’ अभियान के एक साल के यात्रा पड़ाव पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया।By Kamal Verma


Source: Dainik Jagran July 29, 2018 08:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */