देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार: 67 दिन में आया पीक, 24 दिन में 63% मामले कम हुए; यही ट्रेंड रहा तो 10 जून से रोज 50 हजार से कम केस आ सकते हैं - News Summed Up

देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार: 67 दिन में आया पीक, 24 दिन में 63% मामले कम हुए; यही ट्रेंड रहा तो 10 जून से रोज 50 हजार से कम केस आ सकते हैं


Hindi NewsNationalCoronavirus Second Wave Peak End India Update; Madhya Pradesh Maharashtra Uttar Pradesh Rajasthan Gujarat ChhattisgarhAds से है परेशान? महाराष्ट्रदेश में कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र पर पड़ी है। यहां अब तक 57.13 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यहां मार्च में 6.57 लाख लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद अप्रैल और मई में यह आंकड़ा 17 लाख के पार रहा। यहां 18 अप्रैल को सबसे ज्यादा 68,631 मामले सामने आए थे, जो अब घटकर 20 हजार के नीचे आ गए हैं।2. छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक रही। मार्च में यहां कोरोना के 36,627 मामले आए थे। अप्रैल में यह आंकड़ा 10 गुना तक बढ़कर 3.79 लाख तक पहुंच गया। यहां 23 अप्रैल को सबसे ज्यादा 17,397 मामले सामने आए थे। यह आंकड़ा अब गिरकर 1600 तक पहुंच गया है।4. गुजरातयहां मार्च में 37,809 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अप्रैल में यह आंकड़ा बढ़कर 2.60 लाख के पार पहुंच गया। मई में करीब 2.37 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए। यहां 30 अप्रैल को 14,605 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। यह आंकड़ा अब घटकर 2000 से भी नीचे पहुंच गया है।6. मध्यप्रदेशमध्यप्रदेश में भी कोरोना के कहर ने सभी को दहशत में डाल दिया। यहां मार्च के मुकाबले अप्रैल में कोरोना 8 गुना ज्यादा तेजी से फैला। मार्च में जहां 33,745 लोग कोरोना की चपेट में आए। वहीं, अप्रैल में यह आंकड़ा 2.67 लाख के पार पहुंच गया। यहां 25 अप्रैल को सबसे ज्यादा 13,601 केस आए थे, जो अब घटकर 1500 के नीचे पहुंच गए हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 01, 2021 02:17 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...