देश के कई राज्यों में आयोजित होगा MFOI Samridh Kisan Utsav 2024, मिलेनियर किसान होंगे सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट - News Summed Up

देश के कई राज्यों में आयोजित होगा MFOI Samridh Kisan Utsav 2024, मिलेनियर किसान होंगे सम्मानित, यहां देखें पूरी लिस्ट


MFOI Samridh Kisan Utsav: किसानों को सम्मानित करने की पहल और उसका जश्न मनाने अब एमएफओआई अवार्ड्स आपके शहर आ रहा है. इसी कड़ी में किसानों को सम्मानित करने की पहल एमएफओआई (MFOI) के तहत देश के अलग-अलग स्थानों पर एमएफओआई समृद्ध किसान उत्सव 2024 (MFOI Samridh Kisan Utsav 2024) का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही समृद्ध किसान उत्सव के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.


Source: Dainik Jagran February 26, 2024 10:59 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */