Bharat Sankalp Yatra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (9 दिसंबर) को भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बात की. देश के अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ वर्चुअली चर्चा की. लाभार्थियों से चर्चा के दौरान उन्होंने बिहार की एक लाभार्थी से बात करते हुए कहा- "कि खुशी है कि आपको योजनाओं का फायदा मिला. देश का हर गरीब मेरे लिए VIP है।देश की हर माता-बहन-बेटी मेरे लिए VIP है।देश का हर किसान मेरे लिए VIP है।देश का हर युवा मेरे लिए VIP है: PM @narendramodi pic.twitter.com/dnJbssGrVx — PMO India (@PMOIndia) December 9, 2023क्या है विकसित भारत संकल्प यात्रा? बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है की किसी जागरूकता अभियान के तहत देश की सभी ग्राम पंचायतों को कवर किया जा रहा है.
Source: Dainik Jagran December 09, 2023 23:04 UTC