देशद्रोह का केस दर्ज होने के एक दिन बाद कांग्रेस की दिव्‍या स्पंदना ने ट्वीट कर फिर कहा - 'पीएम चोर' - News Summed Up

देशद्रोह का केस दर्ज होने के एक दिन बाद कांग्रेस की दिव्‍या स्पंदना ने ट्वीट कर फिर कहा - 'पीएम चोर'


वकील सैयद रिजवान अहमद द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि स्पंदना ने ट्वीट में प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक बात कही. अहमद ने शिकायत में कहा कि इस ट्वीट के जरिए स्‍पंदना ने मोदी के खिलाफ नफरत भड़काने का काम किया है. @narendramodi जी आपकी लीगल टीम को और सक्रिय होना होगा।मैंने और ट्विटर साथियो ने कारवाही की क्यो की आप देश के प्रधानमंत्री हैं न कि किसी दल केआप सब को मुबारक! उन्‍होंने यूपी पुलिस को धन्‍यवाद कहा है और पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि आपकी लीगल टीम को और सक्रिय होना होगा. उन्‍होंने कहा कि मैंने और मेरे साथियों ने ये कार्रवाई क्‍योंकि आप देश के प्रधानमंत्री है न कि किसी दल के.


Source: NDTV September 27, 2018 03:43 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */