देवास के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण पदक जीते - News Summed Up

देवास के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण पदक जीते


देवास के खिलाड़ियों ने 11 स्वर्ण पदक जीतेदेवास। इंदौर जिला कराते एसोसिएशन व मध्य प्रदेश कराते एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रतन कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता इंदौर में कालेज में संपन्ना हुई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 23 जिलों में से 400 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता अर्जित की। देवास जिले के 30 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें 11 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक एवं 8 कांस्य पदक प्राप्त किए। स्पर्धा में अंशुल कुंभकार, तनीषा कुंभकार, नेहा यादव, ऋषभ यादव, कृष्णा यादव, कृतिका सेन, कृति बेस, प्रेरणा राय, जयंतराज सिंह मथानिया,केशव नाथ ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक पदक हासिल किया। वहीं आरती पटेल, भूमि पटेल, देवराजसिंह ठाकुर,अनमोल राठौड़, कृपा व्यास, जया शर्मा, आस्था मथानिया, दीपिका शर्मा, खुशी गहलोत, यशस्वी सेन, अब्दुल्ला दानिश ने अपने अपने भार वर्ग में रजत पदक जीते। इसी प्रकार हैंसी जेसवानी, सलोनी परतानी, राजदीप चौहान, हर्षिता चौहान, अक्षत सोलंकी, निखिल सूर्यवंशी, विवेक राव, चहीती सिसोदिया ने अपने भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस दौरान राजेश यादव,महेश यादव,श्वेता जसवानी, पवन परिहार एवं कराते कोच आतिश माली, राजीव चौहान, दीपक बामनिया उपस्थित थे।विक्रम सिंह पवार बीएनपी मजदूर संघ के संरक्षक बनेदेवास। विक्रम सिंह पवार बीएनपी मजदूर संघ के संरक्षक बने। भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि 24 नवंबर को बीएनपी मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विक्रमसिंह राव पवार साहब से आनंद भवन पैलेस पर मिला। इस अवसर पर पवार ने बैंक नोट प्रेस में चल रही संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि संगठन के लिए मेरे लायक जो भी आवश्यकता हो, मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर बीएनपी मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा पवार को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। संघ पदाधिकारियों ने पवार से संघ के संरक्षक बनने का अनुरोध किया। जिस पर पवार ने सहर्ष स्वीकार कर कहा कि मैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं। विश्वास दिलाता हूं कि बीएनपी मजदूर संघ के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा।Posted By: Nai Dunia News Network


Source: Dainik Jagran November 25, 2021 23:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */