देर से दस्तक देगा मानसून, केरल में 7 जून तक आने की संभावना: स्काईमेट - News Summed Up

देर से दस्तक देगा मानसून, केरल में 7 जून तक आने की संभावना: स्काईमेट


खास बातें मानसून के केरल में 7 जून तक आने की संभावना स्काईमेट के मुताबिक 2 दिन आगे-पीछे हो सकते हैं पहले अनुमान था कि 4 जून तक आएगा मानसूनमानसून की सुस्त गति की वजह से केरल में होने वाली इसकी शुरुआत में देरी हो रही है. मौसम की भविष्यवाणी करने वाली प्राइवेट कंपनी स्काईमेट (Skymet) ने बताया, 'मानसून की पूर्वानुमान तिथि को संशोधित किया जा रहा है.' इससे पहले स्काईमेट ने कहा था, केरल में मानसून (Monsoon) 4 जून के आस-पास पहुंचेगा लेकिन अब स्काईमेट ने कहा, 'ताजा मौसम के हालात संकेत दे रहे हैं कि मानसून की शुरुआत अब 7 जून के आस-पास होगी, जिसमें 2 दिन आगे-पीछे हो सकते हैं. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, 'केरल में मानसून के 6 जून तक आने की संभावना है जिसमें 4 दिन आगे-पीछे हो सकते हैं.' अरब सागर नॉर्थईस्ट हवाओं को धकेल रहा है जो कि पश्चिमी तट के साथ बह रही हैं.


Source: NDTV June 01, 2019 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */