Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurPipar Taken With Mother After Getting Treatment From Jodhpur, Fireball Made Ambulance As Soon As She Reached HomeAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदेखते ही देखते धधक उठी एंबुलेंस: मरीज को लेकर आ रही थी, गैस रिसाव से अचानक लगी आग; महिला सहित उसके दोनों बेटे झुलसे, तीनों जोधपुर रेफरपीपाड़ में जली हुई एंबुलेंस। फोटो- गोविन्द पीपाड़जोधपुर जिले के पीपाड़ क्षेत्र में बुधवार रात एक निजी एंबुलेंस में अचानक आग लग जाने से इसमें सवार महिला व दो जवान बेटे झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया है। जोधपुर से मरीजों को लेकर आई निजी एंबुलेंस के रुकते ही उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस को गैस से चलाया जा रहा था। उसमें लीक होने के कारण एंबुलेंस में आग लग गई।तेजी से फैली आगपीपाड़ में बुधवार रात अम्बेडकर कॉलोनी में जोधपुर से मरीजों को लेकर आई निजी एम्बुलेंस के रुकते ही उसमें अचानक आग लग गई। एंबुलेंस में गैस का रिसाव होने के कारण आग बहुत तेजी के साथ फैली। आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। मौका पाकर ड्राइवर बाहर कूद गया, जबकि पीछे के हिस्से में बंद महिला अमीना (55 वर्ष) व उसके दो बेटों 24 वर्षीय अकरम व 22 वर्षीय असलम को बाहर निकलने का समय ही नहीं मिल पाया। आग का गोला बनी एंबुलेंस के बीच में कुछ लोगों ने पिछला दरवाजा खोल तीनों को बाहर निकलने में मदद की। बताया जा रहा है कि अमीना का जोधपुर में इलाज चल रहा था। कल ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। उसके दोनों बेटे एंबुलेंस से उसे वापस घर लेकर पहुंचे ही थे कि यह हादसा हो गया। उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया, वहां से जोधपुर रेफर किया गया।जांच के निर्देशपालिका की दमकल को सूचना देने पर अग्निशमन कर्मचारी भी पहुंच गए और आग पर काबू पाया। पुलिस भी पहुंच गई और भीड़ को दूर हटाया। अधिशासी अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा ने बताया कि एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आबादी क्षेत्र होने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं होने से आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस जलती एंबुलेंस के पास खड़ी एक अन्य कार को भी नुकसान होने की जानकारी मिली हैं। प्रारंभिक रूप से एंबुलेंस के गैस से चलाने से हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही हैं। उपजिला मजिस्ट्रेट शैतानसिंह राजपुरोहित ने एंबुलेंस में लगी आग के कारणों की जांच के निर्देश दिए है।
Source: Dainik Bhaskar May 27, 2021 06:46 UTC