दुष्कर्म के आरोपी पर जानलेवा हमला: आपसी रंजिश में आरोपी ने पड़ोसी को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार - News Summed Up

दुष्कर्म के आरोपी पर जानलेवा हमला: आपसी रंजिश में आरोपी ने पड़ोसी को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तार


Hindi NewsLocalDelhi ncrIn Mutual Enmity, The Accused Attacked A Neighbor With A KnifeAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदुष्कर्म के आरोपी पर जानलेवा हमला: आपसी रंजिश में आरोपी ने पड़ोसी को चाकू मारा, आरोपी गिरफ्तारनई दिल्ली 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकहमले में घायल राजेश कुछ महीने पहले ही दुष्कर्म के मामले में जेल से छूटकर आया है।मंगोलपुरी इलाके में आपसी रंजिश में पड़ोसी ने एक शख्स को चाकू मारकर घायल कर दिया। वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने आराेपी को मौके से ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू को कब्जे में लेकर आरोपी सुरेश कुमार उर्फ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया है।घायल राजेश मंगाेलपुरी स्थित झुग्गियों में रहता है। राजेश के परिजन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी झुग्गी के पास ही सुरेश का परिवार भी रहता है। राजेश व सुरेश के बीच में काफी दिनों से सुरेश की पत्नी को लेकर मनमुटाव चल रहा है। सुरेश को शक है कि उसके बीबी बच्चे राजेश के संपर्क में है और मुझसे दूर कर रखा है।दुष्कर्म मामले में जेल से छूटकर आया था घायल हुआ युवकराजेश कुछ महीने पहले ही दुष्कर्म के मामले में जेल से छूटकर आया है। इस बात को लेकर सुरेश पड़ोसी राजेश को जहां भी मिलता है, यह कहता है कि जहां अकेला मिल जाएगा या तो गोली या फिर चाकू घोंपकर मार दूंगा। वारदात वाली रात करीब 9 बजे राजेश घर के बाहर खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहा था। तभी सुरेश भागकर आया और राजेश के पास जाकर खड़ा हाे गया। सुरेश ने पेंट की जेब से चाकू निकाला और राजेश पर यह कहते हुए वार करना शुरू कर दिया कि आज तेरा काम तमाम कर देता हूं। शोरशराबा सुनकर लोगों ने सुरेश को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा है।


Source: Dainik Bhaskar February 27, 2021 11:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */