Hindi NewsLocalDelhi ncrDelhi Girl Rape Case Update; Tantrik Arrested By Threatening To Kill His ParentsAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदुष्कर्मी तांत्रिक अरेस्ट: नाबालिग प्रेग्नेंट हुई तो हुआ खुलासा, माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर करता था रेपनई दिल्ली 8 घंटे पहलेकॉपी लिंकपुलिस के मुताबिक आरोपी रहमान मुंडका इलाके में रहता है।मुंडका इलाके में किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। आरोपी तांत्रिक परिवार के पर प्रेत-आत्मा का डर दिखाकर तांत्रिक क्रिया करता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान रहमान के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है। वह इस तरह से कितने परिवार वालों को अपना शिकार बना चुका था।पुलिस के मुताबिक आरोपी रहमान मुंडका इलाके में रहता है। इसी इलाके में पीड़िता का परिवार भी रहता है। आरोप है कि पीड़ित परिवार को कुछ समस्याएं थी। इसकी जानकारी जब तांत्रिक को हुई तो वह पीड़िता के परिजन को तंत्र क्रिया करने के लिए अपने घर बुलाता था। इस बीच वह तंत्र क्रिया के बहाने पीड़िता के घर भी आने लगा। कुछ दिनों बाद परिवार ने तंत्र क्रिया बंद करने की बात कही। फिर इसके बाद तांत्रिक नाबालिग को उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी देकर अपने घर बुलाने लगा।आरोप है कि जब नाबालिग उसके घर पहुंची तो तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के जरिए उसके माता-पिता को मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा। तांत्रिक की हरकतों को देखकर परिवार वालों ने अपना घर तक बदल दिया था। लेकिन तांत्रिक वहां पर भी आने लगा। इस बीच जब पीड़िता गर्भवती हो गई तब उसने परिजन को आपबीती बताई। फिर परिजन ने पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Source: Dainik Bhaskar February 25, 2021 11:24 UTC