दुर्घटना / वॉकिंग करने निकले 3 युवकों को कार ने कुचला, 2 की मौत - News Summed Up

दुर्घटना / वॉकिंग करने निकले 3 युवकों को कार ने कुचला, 2 की मौत


Dainik Bhaskar Jun 15, 2019, 01:21 PM ISTदुर्घटना के बाद कार चालक फरारगंभीर रूप से घायल विकास अस्पताल में भर्तीसामखियाणी. भचाऊ तहसील के वांढिया गांव के पास वॉकिंग करने निकले 3 युवाओं को कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इसमें से दो युवाओं की मौत हो गई है। दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। एक घायल अस्पताल में भर्ती है।रात में भोजन के बाद टहलने निकले थेशुक्रवार की रात भोजन के बाद तीनों युवा हाइवे पर टहलने निकले थे। गांव वांढिया से दो कि.मी. दूर पर तीनों को कार नम्बर जी.जे. 01 आर सी 5680 ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे संजय रसिक लाल ठक्कर(24) और हरेश मणिलाल दरजी (32) की मौत हो गई। विकास भरत भाई सोनी (35) को गंभीर चोटें आई हैं। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2019 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */