दुर्गा पूजा / 'सिंदूर खेला' उत्सव में शामिल हुईं नुसरत जहां, खुद को ईश्वर की विशेष संतान बताया - News Summed Up

दुर्गा पूजा / 'सिंदूर खेला' उत्सव में शामिल हुईं नुसरत जहां, खुद को ईश्वर की विशेष संतान बताया


कोलकाता के दुर्गा पंडाल में पहुंची तृणमूल सांसदमहिलाओं के साथ 'सिंदूर खेला' उत्सव में शामिल हुईंपति निखिल जैन ने नुसरत को लगाया सिंदूरDainik Bhaskar Oct 11, 2019, 04:55 PM ISTनेशनल डेस्क. तृणमूल कांग्रेस सांसद और बंगाली फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां का कहना है कि वे ईश्वर की विशेष संतान हैं और सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करती हैं। नुसरत ने ये बात शुक्रवार को कोलकाता के चलतबागान दुर्गा पंडाल में 'सिंदूर खेला' प्रथा में शामिल होने के बाद कही। इस दौरान उनके पति निखिल जैन भी उनके साथ ही थे। 'सिंदूर खेला' बंगाली हिंदू महिलाओं द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान मनाया जाता है, जिसमें वे देवी के माथे और पैरों पर सिंदूर लगाती हैं और उन्हें मिठाइयां भेंट करती हैं। इसके बाद वे एक-दूसरे के चेहरे पर भी सिंदूर लगाती हैं।मीडिया से बातचीत के दौरान नुसरत ने कहा, 'मैंने लोगों से पहले ही कहा है कि मेरे लिए मानवता और प्यार से ज्यादा कोई चीज मायने नहीं रखती। मैं ईश्वर की विशेष संतान हूं और मानवता का सम्मान करती हूं और किसी अन्य के मुकाबले ज्यादा प्यार करती हूं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं।'मौलवी ने दी थी नाम बदलने की सलाहगैर मुस्लिम शख्स से शादी करने के बाद से ही नुसरत मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर रही हैं। हाल ही में दुर्गा पूजा के दौरान जब उन्होंने एक पंडाल में डांस किया, तो एक मुस्लिम धर्मगुरू उन पर भड़क गए थे और उसने उन्हें गैर-इस्लामिक करार दे दिया था। मौलवी का कहना था कि वो इस्लाम और मुस्लिमों को बदनाम कर रही हैं और उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए।नकारात्मक चीजों पर बात करने से इनकार कियामौलवी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर नुसरत ने कहा, 'आज मैं त्यौहार और उसकी खुशियों में पूरी तरह खोई हुई हूं और नकारात्मक चीजों के बारे में बात नहीं करना चाहती।' बता दें कि नुसरत पश्चिम बंगाल की बसीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा 2019 का चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 11, 2019 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */