दुनिया के हर कोने में बैठे जरूरतमंद का करवाते हैं इलाज - Jaipur News - News Summed Up

दुनिया के हर कोने में बैठे जरूरतमंद का करवाते हैं इलाज - Jaipur News


सिटी रिपोर्टर }एमएनआईटी से डिग्री लेने के बाद स्टूडेंट्स के बीच आपसी सहयोग के लिए एक प्लेटफॉर्म बन पाए। पूर्व छात्रों और कॉलेज के बीच संबंध बने रहें। इसे ध्यान में रखते हुए एमएनआईटी जयपुर एलुमिनाई एसोसिएशन की शुरुआत की गई। सन् 1975 में इस संघ की शुरु. यह दो प्रमुख नाम परिर्वतनों से गुजरते हुए 2009 में अपने वर्तमान स्वरूप में स्थापित हुआ। 2002 में जब संस्थान का नाम रूपांतरण एमआरईसी से मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, तब इस संस्था का नाम भी ‘मलवीया इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एसोसिएशन’ रखा गया। यह एक प्रगतिशीन एलुमिनाई एसोसिएशन है। यह दुनियाभर के पूर्व स्टूडेंट्स को जोड़ता है।एमएनआईटी जयपुर एलुमिनाई एसोसिएशन की शुरुआत 1975 में हुई, 2002 में बदला नाम}मालवीय मेकर्स लैब बनाई, फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को मिलेगी प्रैक्टिकल नॉलेज : एसोसिएशन की ओर से गोल्डन, सिल्वर, क्रिस्टल और डायमंड जुबली जैसे बैच सेलिब्रेशन भी आयोजित किए जाते हैं। इन अवसरों पर विभिन्न बैच के पूर्व स्टूडेंट्स कॉलेज विजिट करते हैं। कॉलेज के सहयोग से ‘मालवीय मेकर्स लैब’ की स्थापना भी की गई है, जो विशेष रूप से फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद है।यह एसोसिएशन एमएनआईटी जयपुर एलुमनाई एसोसिएशन न केवल पूर्व छात्रों और संस्थान के बीच सतत संवाद बनाए रखने का कार्य कर रही है, बल्कि नेटवर्किंग, मेंटरिंग और समुदाय निर्माण के माध्यम से एमएनआईटी जयपुर के समग्र इकोसिस्टम के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।} कराते हैं गेस्ट लेक्चर और फिटनेस इवेंट : एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष दत्त शर्मा और सचिव महेंद्र मीणा ने बताया कि यह एसोसिएशन कॉलेज के साथ अलग-अलग तरह के कार्यक्रम, लेक्चर और एलुमिनाई आउटरीच में भागीदारी निभा रहा है। एलुमिनाई मीट, गेस्ट लेक्चर, फिटनेस इवेंट्स और डिस्टिंग्विश्ड एलुमिनाई अवॉर्ड जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है। यह संघ पूर्व छात्र और संस्थान के बीच सतत संवाद बनाए रखने, नेटवर्किंग और मेंटरिंग को बढ़ावा देने में मदद करता है। एमएनआईटी जयपुर इकोसिस्टम के विकास और समुदाय निर्माण में योगदान देने का कार्य करता है। पहला अध्यक्ष अशोक पुरोहित व महासचिव राजेंद्र कुमार अग्रवाल को बनाया गया था।


Source: Dainik Bhaskar January 04, 2026 00:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */