कैंसर खत्म करने की उम्मीद 1882 में उसे इस टापू पर लाया गया था तो वह 50 साल का था और पूरी तरह बड़ा हो चुका था। वैज्ञानिक उसकी लंबी उम्र के राज का पता लगाना चाहते हैं ताकि इंसानों की कोशिकाओं (cells) में होने वाले म्यूटेशन की वजह को पता कर सकें। म्यूटेशन की वजह से कोशिकाओं बढ़ती जाती हैं जिससे कैंसर की बीमारी होती है। अगर उन्हें यह पता लग जाता है तो कैंसर को खत्म किया जा सकता है।डीएनए सैंपल की स्टडी जॉन के डॉक्टर डॉ. जो हॉलिन्स का कहना है कि ऐसे रिसर्च सामने आए हैं जिनसे यह संकेत मिलते हैं कि विशाल कछुए इंसानों की तरह नहीं बढ़ते हैं। इस आधार पर जॉन से डीएनए सैंपल लेकर अमेरिका की यूनिवर्सिटी में भेजा जा रहा है ताकि बढ़ी हुई उम्र को स्टडी किया जा सके।
Source: Navbharat Times August 24, 2020 10:51 UTC