दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बने मुकेश अंबानी, गूगल और टेस्ला के संस्थापकों को पछाड़ा, 5.45 लाख करोड़ रुपए हुई नेटवर्थ - Dainik Bhaskar - News Summed Up

दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बने मुकेश अंबानी, गूगल और टेस्ला के संस्थापकों को पछाड़ा, 5.45 लाख करोड़ रुपए हुई नेटवर्थ - Dainik Bhaskar


मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1 दिन में 16 हजार करोड़ रुपए का इजाफाटेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमीरों की सूची में 10वें स्थान पर पहुंचेदैनिक भास्कर Jul 14, 2020, 05:04 PM ISTनई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) से पहले एक और उपलब्धि हासिल की है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी अब दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। गूगल के संस्थापक लैरी पेज, सर्जे ब्रिन और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क को पछाड़कर मुकेश अंबानी ने यह उपलब्धि हासिल की है।रिलायंस के शेयरों में तेजी से बढ़ रही नेटवर्थजियो प्लेटफॉर्म में निवेश और रिलायंस के शेयरों के तेजी के कारण मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है। इंडेक्स के मुताबिक, मंगलवार को शाम चार बजे मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 72.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 5.45 लाख करोड़ रुपए हो गई। इसके साथ ही मुकेश अंबानी नेटवर्थ के मामले में दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हो गए। मंगलवार को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 2.17 बिलियन डॉलर करीब 16 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। शेयरों में तेजी की बदौलत मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।अमेरिकी बाजारों में गिरावट का भी फायदा मिलासोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस कारण गूगल के शेयरों में 1.97 फीसदी और टेस्ला के शेयरों में 3.08 फीसदी की गिरावट रही। इसका असर गूगल के संस्थापक लैरी पेज, सर्जे ब्रिन और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क की नेटवर्थ पर भी पड़ा और इनकी नेटवर्थ में गिरावट दर्ज की गई। इसका फायदा भी मुकेश अंबानी को मिला। अब लैरी पेज की नेटवर्थ 71.6 बिलियन डॉलर, सर्जे ब्रिन की नेटवर्थ 69.4 बिलियन डॉलर और एलन मस्क की नेटवर्थ 68.6 बिलियन डॉलर हो गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क अब दसवें स्थान पर आ गए हैं। टॉप-10 में शामिल होने वालों में मुकेश अंबानी अकेले एशियाई हैं।ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा नेटवर्थ वाले व्यक्तिक्रम संख्या नाम नेटवर्थ 1 जेफ बेजोस 184 बिलियन डॉलर 2 बिल गेट्स 115 बिलियन डॉलर 3 बर्नार्ड अर्नाल्ट 94.5 बिलियन डॉलर 4 मार्क जुकरबर्ग 90.8 बिलियन डॉलर 5 स्टीव बालमर 74.6 बिलियन डॉलर 6 मुकेश अंबानी 72.4 बिलियन डॉलर 7 लैरी पेज 71.6 बिलियन डॉलर 8 वॉरेन बफेट 69.7 बिलियन डॉलर 9 सर्जे ब्रिन 69.6 बिलियन डॉलर 10 एलन मस्क 68.6 बिलियन डॉलररिलायंस की 43वीं एजीएम कलदेश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 43वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) बुधवार को होगी। इस एजीएम में सउदी अरामको, जियो की लिस्टिंग, जियो फाइबर की प्लानिंग और फ्यूचर समूह में हिस्सेदारी को लेकर घोषणा हो सकती है। साथ ही जियो के वैल्यू क्रिएशन पर भी फोकस होगा। चूंकि यह वर्चुअल एजीएम है इसलिए 500 जगहों से एक लाख शेयर धारक इसमें भाग ले सकते हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 14, 2020 11:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */