दुखद समाचार: बीकानेर शिवबाड़ी के महंत संवित सोमगिरी महाराज का कोरोना से निधन, पिछले दिनों हुए थे संक्रमित, पीबीएम में ली अंतिम सांस - News Summed Up

दुखद समाचार: बीकानेर शिवबाड़ी के महंत संवित सोमगिरी महाराज का कोरोना से निधन, पिछले दिनों हुए थे संक्रमित, पीबीएम में ली अंतिम सांस


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerMahant Samvit Somagiri Maharaj Of Bikaner Shivbadi Died From Corona, Was Infected In Kumbh Last Day, Breathed His Last At PBMAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपदुखद समाचार: बीकानेर शिवबाड़ी के महंत संवित सोमगिरी महाराज का कोरोना से निधन, पिछले दिनों हुए थे संक्रमित, पीबीएम में ली अंतिम सांसबीकानेर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकसंवित् सोमगिरी महाराज। फाइल फोटो।बीकानेर के शिवबाड़ी मठ के महंत और लाखों अनुयायियों के गुरुजी संवित् साेमगिरी महाराज का मंगलवार रात करीब नौ बजे बीकानेर में निधन हो गया। पिछले दिनों उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीकानेर के अलावा माउंट आबू में भी उनका एक मठ चल रहा है। मूल रूप से इंजीनियर संवित सोमगिरीजी महाराज बीकानेर में आम सनातनी के लिए आस्था का केंद्र रहे। देशभर में गीता ग्रंथ के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने अनूठा काम किया।पिछले दिनों से बीमार होने पर यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के बाद सुधार नहीं हुआ तो उन्हेंं टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. गुंजन सोनी पीबीएम अस्पताल के टीबी एवं चेस्ट विभाग में ले आए। जहां लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। दो दिन पहले तक कुछ सुधार भी हुआ लेकिन बाद में हालात बिगड़ते गए। मंगलवार शाम उन्हें सांस लेने में दिक्कत बढ़ गई। रात करीब आठ बजे हालात ज्यादा बिगड़े तो डॉ. सोनी वापस अस्पताल आये। यहां उन्होंने भरसक प्रयास किया लेकिन संवित् सोमगिरी महाराज को बचाया नहीं जा सका। उनके अनुयायियों सहित देशभर के विभिन्न संगठनों की ओर से उनके निधन पर दुख व्यक्त किया गया है। बीकानेर के मंदिरों-मठों व आश्रमों के महंतों-पुजारियों की ओर से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।


Source: Dainik Bhaskar May 18, 2021 15:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...