सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बाजार खोलने के आदेश लोगों को रास नहीं आ रहे। मंगलवार को तीन बजे से पहले ही कई बाजारों में दुकानों के शटर गिर गए। दुकानदारों का आरोप था कि काम ही नहीं है तो दुकानें क्यों खोलना। तीन बजे तक तो पुलिस आकर जबरन दुकानें बंद करवा देती है।संवाद सहयोगी, जालंधर : सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बाजार खोलने के आदेश लोगों को रास नहीं आ रहे। मंगलवार को तीन बजे से पहले ही कई बाजारों में दुकानों के शटर गिर गए। दुकानदारों का आरोप था कि काम ही नहीं है तो दुकानें क्यों खोलना। तीन बजे तक तो पुलिस आकर जबरन दुकानें बंद करवा देती है। मंगलवार को भी वही हुआ। तीन बजते ही शहर के व्यस्त बाजारों और मुख्य सड़कों पर हूटर मारते पुलिस के वाहन दौड़ने लगे। पुलिस वाले दुकान में बंद करवाने लगे। कई जगह पर पुलिस वालों के दुकानदारों से झड़प भी हुई।तीन बजे के बाद एक मिनट भी अधिक होने पर पुलिस चालान काट रही थी। दुकानदार सामान समेटने की बात कहकर बचने का प्रयास कर रहे थे। हर सड़क पर पुलिस का हूटर सुनाई दे रहा था और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। अपने घरों तक पहुंचने की होड़ में शहर की मुख्य सड़कों पर जाम भी देखने को मिला। चार बजने तक पूरे शहर में सन्नाटा पसर गया था और सड़कों पर सिवाय पुलिस के कम ही लोग दिखाई दे रहे दिए।----कई जगह खुले शराब के ठेके, पुलिस ने करवाए बंदशहर में तीन बजे तक दुकानें खुली रखने के आदेशों के बीच आदेश आया था कि शराब के ठेके तीन बजे तक खुलेंगे लेकिन पांच बजे तक होम डिलीवरी दे सकेंगे। तीन बजे के बाद भी शहर में शराब के ठेके खुले और वहां पर भीड़ रही। कई जगह पर पुलिस पहुंची और जबरन ठेके बंद करवाए। पुलिस वालों का कहना था कि होम डिलीवरी दे सकते हैं लेकिन टेकअवे की इजाजत नहीं है। लंबा पिड चौक के पास खुले ठेके के बाहर लगी भीड़ को देखकर पुलिस पहुंची तो वहां पर ठेके का कारिदा लाइन लगाकर शराब बेच रहा था। पीसीआर कर्मी मौके पर पहुंचे और सारे ग्राहकों को भगाया गया। इस दौरान ठेके पर खड़ा कारिदा भी गायब हो गया। डाग स्क्वाड लेकर घूमती रही पुलिसशहर में कई जगह पर पुलिस डाग स्क्वाड के साथ भी गश्त करते हुए दिखी। पुलिस पुलिस कमिश्नर दफ्तर के सामने भी थाना बारादरी के प्रभारी रविद्र कुमार डाग स्क्वाड के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह कार्रवाई की जा रही है।शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप
Source: Dainik Jagran May 12, 2021 01:01 UTC