दिसंबर में है जन्मदिन, जानें इस महीने में पैदा हुए लोगों की रोचक और खास बातें - News Summed Up

दिसंबर में है जन्मदिन, जानें इस महीने में पैदा हुए लोगों की रोचक और खास बातें


1 /6 दिसंबर में हुआ है जन्म, जानें अपने भविष्य का हालसाल 2020 का अंतिम महीना दिसंबर की शुरुआत मार्गशीर्ष मास के साथ हुई है, इसे अगहन के नाम से भी जाना जाता है। इस महीने के बाद नया साल 2021 शुरू हो जाएगा। इस माह में जन्म लेने वाले लोग महत्वकांक्षी स्वभाव के माने जाते हैं और भाग्य के धनी माने जाते हैं। इनका सूर्य व मंगल काफी प्रबल होता है, जिससे ये शक्तिशाली होकर बड़े पद पर विराजते हैं। हालांकि इनके स्वभाव में जिद और मृदुता दोनों ही स्वभाव के तानों और बानों में गुंथी होती है। दिसंबर में जन्मे लोग कभी-कभी रहस्यमय प्रतीक होते हैं, इनको समझना बेहद कठीन लगता है। आइए जानते हैं इस महीने पैदा हुए लोगों के बारे में खास बातें…


Source: Navbharat Times December 07, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */