1 जून को अस्पताल गया था नरेंद्र का परिवार। (फाइल फोटो)हाइलाइट्स बुखार आने के बाद नरेंद्र को अस्पताल लेकर गया था परिवार, एक के बाद एक सब करते गए इनकारदो ने कोरोना के इलाज की व्यवस्था नहीं कहकर टरकाया, एक अस्पताल ने बरगलायाकोरोना पॉजिटिव आने के बाद बदला रवैया, मरीज को ले जाने को तैयार नहीं एम्बुलेंस वालेइलाज में लापरवाही से गई नरेंद्र की जान, कौन है उसकी मौत का जिम्मेदार? 'दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज होगा' केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में मौजूद दिल्ली सरकार के सरकारी हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज (arvind kejriwal on corona Treatment) होगा। वहीं केंद्र सरकार के हॉस्पिटल सभी के लिए खुले होंगे।अब फिर से होगी मॉल में शॉपिंग लेकिन सावधानी के साथ मॉल भी आज से खुल जाएंगे मगर सबको सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। मॉल्स के भीतर निशान बनाए गए हैं ताकि जरूरी दूरी मेंटेन हो सके। इसके अलावा सैनिटाइजर डिस्पेंसर्स भी लगे होंगे।महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों को छोड़कर, देश में आज से धर्मस्थल खुल गए हैं। खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ी है मगर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है।केंद्र ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की संरक्षित 820 ऐतिहासिक इमारतों को खोलने की अनुमति दे दी है। ये वे इमारतें हैं जिनके भीतर धर्मस्थल हैं।दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ रेस्तरां में बैठकर खाने के दिन वापस आ गए हैं। आज से रेस्तरां डाइन-इन के लिए खुल रहे हैं।नाइट कर्फ्यू को छोड़कर बाहर जाने पर किसी तरह की रोक नहीं है। एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए किसी तरह की परमिशन नहीं लेनी होगी। बाइक पर दो लोग सवार हो सकते हैं। कार में भी सिर्फ दो लोग बैठने की बाध्यता खत्म कर दी गई है।ऑफिसेज खोलने की परमिशन लॉकडाउन में भी थी मगर अब उन्हें फुल स्ट्रेन्थ से काम करने को कह दिया गया है। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे उपाय ऑफिस में होने चाहिए।देश के साप्ताहिक बाजार जिनपर एक बड़ी आबादी निर्भर है, वे अब खुल सकेंगी। अबतक लोकल अथॉरिटीज के हिसाब से मार्केट्स की टाइमिंग तय हो रही थी। हालांकि अंतिम फैसला अब भी डीएम के हाथ में ही होगा।
Source: Navbharat Times June 08, 2020 03:22 UTC