दिल्ली / सुपर 30 के आनंद कुमार सरकारी स्कूल के छात्रों को पढ़ाएंगे, आईआईटी के टिप्स भी देंगे - News Summed Up

दिल्ली / सुपर 30 के आनंद कुमार सरकारी स्कूल के छात्रों को पढ़ाएंगे, आईआईटी के टिप्स भी देंगे


आनंद कुमार सरकारी स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्रों काे ऑनलाइन और वर्चुअल माध्यम से पढ़ाएंगेआईआईटी प्रवेश परीक्षा पास करने के इच्छुक छात्रों के लिए महीने में एक बार क्लास लेंगेDainik Bhaskar Jul 24, 2019, 09:59 PM ISTनई दिल्ली. सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों को पढ़ाएंगे। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि कुमार दिल्ली के बेहतर सुविधाओं से वंचित छात्रों काे आईआईटी प्रवेश परीक्षा के लिए महीने में एक बार ऑनलाइन क्लास लेने पर सहमत हो गए हैं।मंत्री सिसोदिया ने ट्वीट किया- "मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आनंद कुमार ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए तैयार हो गए हैं।"Am also happy to share that Anand Kumar has agreed to conduct one class every month for Delhi Govt school students. This will be an online, virtual classroom for Class 11, 12 students of our schools (3/3) — Manish Sisodia (@msisodia) July 24, 2019छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देख खुशी होती है: आनंदआनंद कुमार ने एक वीडियो संदेश में कहा- "मेरी शिक्षा भी एक सरकारी स्कूल में हुई। सरकारी और निजी स्कूलों के बीच का अंतर काफी बढ़ रहा है। गरीब छात्रों के लिए यहां तक पहुंचना मुश्किल है। मुझे आज यह देखकर खुशी हो रही है कि सरकारी स्कूल भी निजी स्कूल की बराबरी कर रहे हैं। इन छात्रों के चेहरे पर मुस्कान और इनके सीखने की इच्छाओं को देखकर प्रसन्नता होती है।"सुपर 30 को टैक्स फ्री करेगी दिल्ली सरकारसिसोदिया ने कहा- "उनकी सरकार शहर के थिएटरों में सुपर 30 को टैक्स फ्री करेगी। यह फिल्म आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है। इसमें ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं। आनंद बिहार के रहने वाले हैं। बिहार और राजस्थान में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।


Source: Dainik Bhaskar July 24, 2019 15:36 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */