न्यूज एजेंसी ने बताया- घटना शाम 7 बजकर 25 मिनट पर हुई, मौके पर 9 दमकल गाड़ियां मौजूदपीएमओ के अनुसार- आग एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में लगी, जो 9, लोक कल्याण मार्ग पर स्थितDainik Bhaskar Dec 30, 2019, 08:52 PM IST. प्रधानमंत्री आवास स्थित 9, लोक कल्याण मार्ग पर शाम 7 बजकर 25 मिनट पर आग लगी। यह एसपीजी का रिसेप्शन एरिया है। न्यूज एजेंसी ने बताया कि मौके पर 9 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। पीएमओ ने ट्वीट किया कि आग का दायरा छोटा है। शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई। हालांकि, जहां आग लगी वह प्रधानमंत्री आवास या कार्यालय नहीं है। यह एलकेएम कॉम्पलेक्स स्थित एसपीजी का रिसेप्शन एरिया है।
Source: Dainik Bhaskar December 30, 2019 14:38 UTC