दिल्ली / कांग्रेस...कहीं समर्थकों ने जताया विरोध, तो कहीं दी बधाई - News Summed Up

दिल्ली / कांग्रेस...कहीं समर्थकों ने जताया विरोध, तो कहीं दी बधाई


Dainik Bhaskar Apr 22, 2019, 03:51 AM ISTरविवार को भी देर रात तक अटकी रही कांग्रेस की सूचीभाजपा ने चार सीटों पर पुराने सांसदों को मौका दिया लेकिन कांग्रेस में उलझाने जारी हैंनई दिल्ली. कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा अभी भले न हुई हो लेकिन टिकट कटने और मिलने की खबरों के बीच समर्थक व्यस्त रहे। रविवार सुबह राहुल गांधी घर पर खुद को महाबल मिश्रा का तथाकथित समर्थक और कांग्रेस मुख्यालय पर राजकुमार चौहान के समर्थकों ने टिकट न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं लवली, माकन और शीला दीक्षित के घर बधाई देने वाले भी पहुंचते रहे।रविवार को भी देर रात तक अटकी रही कांग्रेस की सूचीनामांकन के सिर्फ 2 दिन बचने के बावजूद कांग्रेस रविवार देर रात तक 7 प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर सकी। भाजपा ने चार सीटों पर पुराने सांसदों को मौका दिया लेकिन कांग्रेस में उलझाने जारी हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता अब कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए अब दिल्ली की सीटें ही बची हैं।लिस्ट तैयार, घोषणा बाकीकांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रविवार को सूची जारी करने को लेकर देर रात तक मंथन जारी रहा। सूची की लेटलतीफी के पीछे कांग्रेस एक नई वजह भी बता रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि गठबंधन होने की दशा में अब प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित बेशक चांदनी चौक से लड़ने को तैयार हैं लेकिन गठबंधन नहीं होता है तो वह उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट चाहती हैं। ऐसे में उत्तर पूर्वी दिल्ली से पूर्व में फाइनल किए जा चुके सांसद जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक भेजा जा सकता है।आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैदिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने शनिवार को बताया था कि राहुल गांधी ने दिल्ली की सातों सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन नई दिल्ली से माकन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी, पूर्वी दिल्ली से लवली, दक्षिण दिल्ली से रमेश कुमार, पश्चिम दिल्ली से सुशील कुमार और उत्तर पश्चिम दिल्ली से लिलोठिया का नाम तय है।


Source: Dainik Bhaskar April 21, 2019 22:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */