Dainik Bhaskar Apr 02, 2019, 05:10 PM ISTदिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बुधवार को हो सकती है सुनवाईशिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे चौटाला, तिहाड़ में है बंदनई दिल्ली. शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट में पैरोल याचिका दाखिल की है। उन्होंने बीमार पत्नी के साथ रहने का कारण बताकर तीन महीने की पैरोल मांगी है। मामले में हाईकोर्ट बुधवार को सुनवाई कर सकता है।ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई का मामला भी चल रहा है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा उनकी रिहाई पर फैसला लिया जाना है। चौटाला ने हाईकोर्ट में उम्र और दिव्यांगता के आधार पर रिहाई की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने उपराज्यपाल को 2 सप्ताह के भीतर फैसला लेने को कहा था।चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला हरियाणा में जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए थे। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी। दोनों पिता-पुत्र फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
Source: Dainik Bhaskar April 02, 2019 11:03 UTC